World Wide Facts

Technology

गुलमर्ग, साधना पास, फिरकियान समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर भारी बर्फबारी

श्रीनगर/नई दिल्ली.जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग, साधना पास, फिरकियान और अन्य पर्यटन स्थलों में सोमवार को भारी बर्फबारी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक यहां कुल 24 इंच तक बर्फबारी हुई है। कुपवाड़ा में बर्फबारी के कारण एक जवान की फिसलने से मौत हो गई। बर्फबारी और भूस्खलन के बाद श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे को फिर से बंद कर दिया गया। कश्मीर के रामबन, रामसू, दिग्दोल में सबसे ज्यादा स्थिति खराब है। 86 किमी लंबे मुगल रोड से बर्फ हटाई जा रही है। यह 19 दिनों से बंद है। वहीं, ताजा बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लद्दाख हाईवे से बर्फ हटाने में बाधा आ रही है। यह भी 15 दिन से बंद है। पाकिस्तान से सटे सीमाई इलाकों केरन, कर्नाह, माछिल का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है।

देश का हाल: हिमाचल में केलांग सबसे ठंडा, तापमान -6 डिग्री रहा

हिमाचल के लाहौल स्पीति, कुल्लू में भी बर्फबारी हुई। यहां केलांग सीजन का सबसे ठंडा इलाका रहा। न्यूनतम तापमान माइनस 6 डिग्री दर्ज हुआ, ये सामान्य से 3 डिग्री कम है। पहाड़ों की हवाओं से मैदानी राज्यों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, राजस्थान, झारखंड, बिहार में तापमान घट रहा है। मैदानी क्षेत्रों में सबसे ठंडा पंजाब का लुधियाना(9.7 डिग्री) रहा।

आगे क्या: 6 राज्यों में बारिश संभव, इससे दिल्ली में प्रदूषण और बढ़ेगा

मौसम एजेंसियों के मुताबिक पश्चिम, उत्तर-पश्चिम दिशा से आ रही हवाओं के कारण 26, 27 नवंबर को दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो सकती है। इससे यहां आर्दता बढ़ेगी। इस वजह से प्रदूषण का स्तर भी बढ़ सकता है। जम्मू-कश्मीर में बन रहे नए विक्षोभ के कारण अगले 24 घंटे में उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और यूपी समेत 6 राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Heavy snowfall at other tourist spots including Gulmarg, Sadhana pass, Firkiyan
Heavy snowfall at other tourist spots including Gulmarg, Sadhana pass, Firkiyan


from Dainik Bhaskar /national/news/heavy-snowfall-in-jammu-and-kashmir-tourist-places-126135228.html
Share:

0 Comments:

Post a Comment

Blog Archive

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list