World Wide Facts

Technology

चीन ने कहा- दोनों देश रिश्तों में उतार-चढ़ाव का अजीब चक्र तोड़ें, साथ में एशियाई सदी को साकार करें

नई दिल्ली. चीन के उप विदेश मंत्री लुओ झाओहुई ने कहा है कि भारत और चीन को अब अपने संबंधों के उतार-चढ़ाव के अजीब चक्र को तोड़ना चाहिए और सारे विवादों को खत्म करना चाहिए। 28 और 29 नवंबर को हुई भारत-चीन थिंक टैंक फोरम में झाओहुई ने कहा कि 21वीं सदी में भारत और चीन का उदय सबसे महत्वपू्र्ण ऐतिहासिक क्षणों में से एक है। दोनों देशों को अब इस सदी को एशियाई सदी बनाने के लिए काम करना चाहिए।

भारत में चीन के राजदूत रह चुके झाओहुई ने कहा कि अब दोनों देशों को अपने बीच की दूरियों को नियंत्रित करने की जगह द्विपक्षीय संबंधों के उतार-चढ़ाव खत्म करने चाहिए। इसके अलावा एक-दूसरे पर विश्वास पक्का करना चाहिए। झाओहुई के मुताबिक, दोनों देशों को एक साथ विकास के मौके और शांति से जीने के रास्ते ढूंढने होंगे।

2015 में मोदी-जिनपिंग ने रखीथी फोरम की नींव

भारत-चीन थिंक टैंक फोरम की स्थापना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2015 में चीन दौरे पर की गई थी। यह फोरम हर साल इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स (आईसीडब्ल्यूए) और चाइनीज एकेडमी ऑफ सोशल साइंसेज (सीएएसएस) की तरफ से किया जाता है। इस साल फोरम का विषय था- एशियाई सदी में भारत-चीन के संबंध। भारतीय दूतावास की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, इसमें दोनों देशों के बीच विकास की नीतियों और अनुभवों के अलावा संचार और संस्कृति पर भी गहन चर्चा हुई। इससे दोनों देशों को एक-दूसरे के बारे में जानने का काफी मौका मिला।”

भारत की तरफ से 15 सदस्यीय डेलिगेशन का नेतृत्व आईसीडब्ल्यूए के डायरेक्टर टीसीए राघवन ने किया। डेलिगेशन में भारत की तरफ से चीन में राजदूत रह चुके अशोक कांठा, सौमेन बागची (डिप्टी डायरेक्टर आईसीडब्ल्यूए), दिलीप चिनॉय (सेक्रेटरी जनरल, फिक्की) और अन्य संस्थाओं के लोग शामिल हुए।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
China said - both countries break the strange cycle of ups and downs in the relationship, work on making the Asian century come true


from Dainik Bhaskar /international/news/china-said-both-countries-break-the-strange-cycle-of-ups-and-downs-in-the-relationship-work-on-making-the-asian-century-come-true-126178942.html
Share:

0 Comments:

Post a Comment

Blog Archive

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list