चेम्बरलेन.अमेरिका के साउथ डकोटा में शनिवार रात प्लेन क्रैश में 9 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक, विमान में 12 लोग सवार थे। 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। विमान ने चेम्बरलेन से उड़ान भरी थी। सभी पैसेंजर इदाहो स्थित इदाहो फॉल्स जा रहे थे। ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड के अधिकारी पीटर नडसन ने बताया कि विमान के उड़ान भरने से पहले ही चेम्बरलेन और सेंट्रल साउथ डकोटा में भारी बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की गई थी।
नडसन के मुताबिक, एनटीएसबी विमान हादसे की जांच करेगा। लेकिन खराब मौसम के चलते घटनास्थल पर पहुंचने में काफी मुश्किल आ रही है। विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर चेम्बरलिन से करीब 225 किमी. दूर सियोक्स फॉल्स के निकट गिरा है।
मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल
ब्रूल काउंटी की अटॉर्नी थेरेसा मौल रॉसोव ने कहा कि मरने वालों में दो बच्चे शामिल हैं। तीन घायलों को इलाज के लिए सियोक्स फॉल्स स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल घायलों की स्थिति के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दी जा सकती है। लॉ इंफोर्समेंट, वहां पहुंचने वाले लोगों और मेडिकल प्रोफेशनल्स की जांबाजी की तारीफ होनी चाहिए। इन लोगों नेखराब मौसम के बावजूद मौके पर पहुंचकर घायलों को बचाया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35Qx4AK
0 Comments:
Post a Comment