World Wide Facts

Technology

स्कूल में छोटी पैंट पहनने पर छात्र की पिटाई होती थी, खुदकुशी की; वीडियो में कहा- प्रिंसिपल-डायरेक्टर ने प्रताड़ित किया

लुधियाना. यहां के एक स्कूल में टीचर-प्रिसिंपल द्वारा एक छात्र को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। टीचर और प्रिंसिपल द्वारा छोटी पैंट और हेयर स्टाइल को लेकरबार-बार बेल्ट से पीटने और पैंट उतारे जाने से दुखी 11वीं के छात्रधनंजय तिवारी (17) ने शुक्रवार तड़के फांसीलगाकर खुदकुशी कर ली। मौत से पहले धनंजयने वीडियो भी बनाया, जिसमें प्रिंसिपल और टीचर को दोषी बताया।

शुक्रवार तड़के 3 बजे गुरमेल नगर में रहने वाले धनंजय की मां मिथिलेश रानीछत पर गई तो धनंजय फंदे से लटका था और तड़प रहा था। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने प्रिंसिपल सरोज शर्मा, डायरेक्टर प्रभुदत्त और टीचर पूनम के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। सभी आरोपी फरार हैं।


‘टॉर्चर किया गया’
धनंजय में वीडियो में कहा, ‘‘लव यू मम्मी... वीडियो में कहा, लव यू मम्मी-पापा... मुझे टीचर, प्रिंसिपल और डायरेक्टर ने मेंटली व फिजिकली टॉर्चर किया... इसलिए मैं जा रहा हूं, गुड बाॅय...।’’

प्रिसिंपल-डायरेक्टर ने पैंट उतारकर पीटा
धनंजय का परिवार उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का रहने वाला है। पिता बृजराम तिवारी (40) ने बताया कि धनंजय पहले प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था, 10वीं में 93% आए थे। उसके बाद 11वीं में उसने ढंढारीस्थित एसजीडी सीनियर सेकंडरी स्कूल में दाखिला लिया था। टीचर पूनम उसे हेयर स्टाइल और छोटी पैंट परबेल्ट से पीटती थी। पूनम ने धनंजय की मां को स्कूल बुलाया और उसके सामने भी पिटाई की। जब मां ने विरोध किया तो उसे धक्के देकर निकाल दिया।

बृजराम ने आगे यह भी बताया कि इसके बाद हमने स्कूल से ही नई पैंट ले ली,लेकिन वो भी छोटी निकली। बुधवार को उसी टीचर ने फिर उसके हाथ बांधकर पीटा और उसे प्रिंसिपल सरोज शर्मा और डायरेक्टर प्रभुदत्त के पास ले गई। प्रिंसिपल और डायरेक्टर ने उसकी पैंट उतार दी और सबके सामने दोबारा पीटा। धनंजय इसे बर्दाश्त नहीं कर पाया। गुरुवार को वह स्कूल नहीं गया और बिना खाए-पिए बैठारहा। देर रात उसने मां से कहा कि वहपढ़ने के बाद छत के नीचे आ जाएगा। जब वह नीचे नहीं आया तो तड़के करीब 3 बजे पत्नी छत पर गई तो बेटा फंदे से लटका था और तड़प रहा था।

DBApp

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
धनंजय तिवारी (फाइल)।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2suMj48
Share:

0 Comments:

Post a Comment

Blog Archive

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list