कोच्चि. महाराष्ट्र की महिला अधिकार एक्टिविस्ट तृप्ति देसाई सबरीमाला मंदिर में प्रवेश की जिद के साथ मंगलवार सुबह केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पहुंच गई हैं। भूमाता ब्रिगेड की संस्थापक तृप्ति ने कहा, ‘‘आज संविधान दिवस है। अगर कोई हमें रोकता है, तो हम अदालत में अवमानना की अपील दायर करेंगे।’’ तृप्ति के साथ सबरीमाला मंदिर जाने वाली महिला बिंदु अम्मिनी भी हैं।
तृप्ति ने कहा, ‘‘मैंने अपनी यात्रा के बारे में राज्य के मुख्यमंत्री और डीजीपी को पहले ही एक विज्ञप्ति भेज कर बता दिया था। उनका कर्तव्य है कि वे हमें सुरक्षा प्रदान करें।’’
केरल सरकार महिलाओं के खिलाफ काम कर रही
इससे पहले तृप्ति ने 16 नवंबर को कहा था, ‘‘सरकार ने महिलाओं को सुरक्षा नहीं देने की बात कही थी, इसीलिए वे बिना सुरक्षा के सबरीमाला जा रही हैं। अब पुलिस के द्वारा उन्हें रोका जा रहा है। सरकार पूरी तरह से महिलाओं के खिलाफ काम कर रही है।’’ उन्होंने कहा था कि 2018 में सबरीमाला पर दिए फैसले पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। सरकार हमें सुरक्षा मुहैया कराए या नहीं, हम 20 नवंबर के बाद वहां जाएंगे। जो यह कहते हैं कि हमें पुलिस सुरक्षा के लिए कोर्ट से आदेश लाना चाहिए। वे कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं।’’
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/woman-activist-trupti-desai-sabarimala-temple-kerala-lord-ayyappa-temple-126139484.html
0 Comments:
Post a Comment