धार.जिले के तिरला विकासखंड के पर्वतपुरा हाईस्कूल में 20 साल में एक भी छात्र बोर्ड परीक्षा में पास नहीं हुआ। यानी इतने सालों में परीक्षा परिणाम शून्य ही रहा है। सबसे बड़ी विसंगति तो यह है कि जिला मुख्यालय पर ही आदिवासी सहायक आयुक्त की नियुक्ति है, इसकेबावजूद उन्होंने कभी इस स्कूल की ओर झांककर नहीं देखा। हाईस्कूल को बने हुए भी 20 साल हो चुके हैं।
हाईस्कूल स्तर के स्कूलों के लिए अध्यापक (वर्ग दो) श्रेणी के 6 शिक्षक और एक प्राचार्य समेत 7 लोगों का स्टाफ स्वीकृत होता है। वर्तमान में यह स्कूल महिला प्राचार्य के भरोसे चल रहा है। इस बार भी यहां दर्ज 44 बच्चाें का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है। धार के साथ ही संभवत: यह प्रदेश का भी पहला मामला है, जहां किसी स्कूल में 20 वर्ष से कोई विद्यार्थी पास ही नहीं हुआ।
सहायक आयुक्त काे दिए निर्देश, अन्य को कारण बताओ नोटिस
संभागीय कार्यालय ने धार के सहायक आयुक्त बृजेश पांडे को निर्देश दिए हैं कि विकास योजना से दो अतिरिक्त कक्ष की स्वीकृति के प्रस्ताव तैयार करें। हाईस्कूल पर्वतपुरा प्राचार्य गुलाब बाई भिडे और प्रधानाध्यापिका समेत कई स्कूलों के प्रधानपाठकों-अधीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
बृजेश पांडे का कहना है किपर्वतपुरा में शिक्षकों के साथ मारपीट हो चुकी है। बाहर से कोई शिक्षक नहीं आ रहे। जल्द ही अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति करेंगे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /mp/ratlam/news/pahatpura-high-school-nobody-passed-here-for-20-years-90-of-the-children-leave-school-as-soon-as-they-fail-126163033.html
0 Comments:
Post a Comment