World Wide Facts

Technology

गोल्डन रिट्रीवर की देखभाल करने वाले केयरटेकर को सालाना मिलेंगे 29 लाख रुपए

लंदन. लंदन के नाइट्सब्रिज में रहने वाले एक कपल ने अपने दो गोल्डन रिट्रीवर की देखभाल के लिए केयरटेकर ढूंढने के लिए विज्ञापन दिया है। इस केयरटेकर को हफ्ते में सिर्फ पांच दिन दोनों कुत्तों की देखभाल करनी होगी और इसके बदले उसे एक साल के (40 हजार डॉलर) करीब 29 लाख रुपए मिलेंगे।

दरअसल, यह कपल काम के सिलसिले में ज्यादातर घर से बाहर रहता है, जिस कारण पालतुओं का ध्यान उतने अच्छे से नहीं रख पाता जैसे रखना चाहिए। यही कारण है कि अब वे एक केयरटेकर की तलाश में हैं। इस केयरटेकर को अच्छी-खासी सैलरी के साथ छह कमरों वाला एक घर भी रहने को मिलेगा।

फिट हो कैंडीडेट, भरोसेमंद, मेहनती और कुत्तों से प्यार करने वाला हो
कपल ने अपने विज्ञापन में वे सारी चीजें कही हैं, जिसकी वह केयरटेकर से उम्मीद रखते हैं। इसमें लिखा है, हमें ऐसे केयरटेकर जिस पर भरोसा किया जा सके, मेहनती हो और कुत्तों से प्यार करता हो तभी तो वह हमारे मिलो और ऑस्कर की देखभाल कर पाएगा। अगर वह खाना बनाना जानता हो तो बहुत अच्छा रहेगा, और हां, उसके पास कुत्तों की देखभाल का अनुभव होना चाहिए। फिट और हेल्दी हो और ब्रिटेन में काम करने का अधिकार भी रखे।

वीकेंड पर भी रुकना पड़ सकता है
केयरटेकर को इन दोनों को सुबह-शाम वॉक पर ले जाना होगा, एक्सरसाइज करवानी होगी, इनके खाने की शॉपिंग के साथ साफ-सफाई का भी ख्याल रखना होगा। वैसे तो केयरटेकर को सिर्फ सोमवार से शुक्रवार तक काम करना होगा मगर जरूरत पड़ने पर उसे वीकेंड पर भी रुकने को कहा जा सकता है। जो भी इंसान ये चीजें पूरी करने में सक्षम है, वह जरूर अप्लाई करे।

ये होंगीजिम्मेदारियां

  • लॉन्डरी में कपड़े भेजना और प्रेस करवाना।
  • मिलो और ऑस्कर के रूटीन चेकअप की जानकारी रखना।
  • सुबह-शाम इन दोनों को वॉक पर ले जाना।
  • जब भी जरुरत पड़े तो दूसरे कामों में मदद देना।
  • घर की प्रॉपर्टी का पूरा ध्यान रखना।
  • मिलो और ऑस्कर के साथ आवेदनकर्ता को अपनी हेल्थ का भी पूरा ख्याल रखना होगा
  • केयटेकर को पालतुओं को खाना खिलाने के साथ उन्हें नहलाना भी होगा और प्यार से उनके साथ रहना होगा।
DBApp

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Need for a caretaker to take care of Golden Retriever, Rs 29 lakhs per annum


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OsuLOD
Share:

0 Comments:

Post a Comment

Blog Archive

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list