World Wide Facts

Technology

चिदंबरम के साथ वित्त मंत्रालय में रहे 6 नौकरशाहों की आज विशेष अदालत में पेशी

नई दिल्ली.आईएनएक्स मीडिया के भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के साथ काम कर चुके 6 नौकरशाह शुक्रवार को सीबीआई कोर्ट में पेश होंगे। जांच एजेंसी की चार्जशीट के आधार पर कोर्ट ने पिछले दिनों चिदंबरम, उनके बेटे कार्ति, आईएनएक्स मीडिया, पीटर मुखर्जी और ब्यूरोक्रेट्स समेत 14 आरोपियों को समन भेजा था। आईएनएक्स मीडिया की पूर्व सीईओ इंद्राणी मुखर्जी के सरकारी गवाह बनने पर एजेंसी ने उन्हें आरोपियों में शामिल नहीं किया।

सीबीआई की चार्जशीट के मुताबिक, 14 आरोपियों में चार कंपनियां हैं। 6 ब्यूरोक्रेट्स में अजीत कुमार दुंगदुंग, रवींद्र प्रसाद, प्रदीप कुमार बग्गा, प्रबोध सक्सेना, अनूप के. पुजारी, सिंधुश्री खुल्लर शामिल हैं। सभी चिदंबरम के कार्यकाल में वित्त मंत्रालय में कार्यरत थे। सीबीआई ने इसी साल अगस्त में चिदंबरम को गिरफ्तार किया था। तब से वह तिहाड़ जेल में बंद हैं। आईएनएक्स मीडिया के भ्रष्टाचार मामले में उन्हें जमानत मिल गई थी।

ईडी ने कहा- चिदंबरम जेल से भी गवाहाें काे प्रभावित कर रहे हैं
चिदंबरम की जमानत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को फैसला सुरक्षित रखा। सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा कि चिदंबरम इस मामले के अहम गवाहाें काे जेल से भी लगातार प्रभावित कर रहे हैं। इस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि एजेंसी आधारहीन आराेप लगाकर उनका करियर औरप्रतिष्ठा 'नष्ट' न करे। जमानत का विराेध करते हुए ईडी ने कहा किमनी लाॅन्ड्रिंग जैसे आर्थिक अपराध किसी एक व्यक्ति नहीं, बल्कि राष्ट्र की अर्थव्यवस्था और पूरे समुदाय को प्रभावित करते हैं। अगर आरोपी को सजा नहीं मिली, ताे आम आदमी का देश के सिस्टम से भरोसा खत्म हो जाएगा, क्योंकि आरोपी वित्त मंत्री के पद पर था।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम। (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DoFXp6
Share:

0 Comments:

Post a Comment

Blog Archive

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list