World Wide Facts

Technology

विधानसभा का विशेष सत्र आज, दोपहर 2 बजे फ्लोर टेस्ट का सामना कर सकते हैं उद्धव

मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा का शनिवार को विशेष सत्र बुलाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (शिवसेना-राकांपा और कांग्रेस) की सरकार सदन में आज हीविश्वास मत (फ्लोर टेस्ट) साबित कर सकती है। इसके लिए 2 बजे कासमय तय होनेकी जानकारी मिली है। हालांकि, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बहुमत साबित करने के लिए उद्धव ठाकरे को 3 दिसंबर तक का वक्त दिया है। शुक्रवार को राकांपा के वरिष्ठ विधायक दिलीप वलसे पाटिल को विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया था। सूत्रों का कहना है कि पिछले दिनों के घटनाक्रमों के कारणतीनों दलजल्द से जल्द फ्लोर टेस्ट में पास होना चाहते हैं।

फ्लोर टेस्ट से पहले ही फडणवीस ने मानी थी हार

महाराष्ट्र के अभी तक के इतिहास में कोई भी सरकार फ्लोर टेस्ट में फेल नहीं हुई है। पिछले दिनों बने राजनीतिक घटनाक्रम में देवेंद्र फडणवीस के फ्लोर टेस्ट में फेल होने की स्थिति बन रही थी, लेकिन उन्होंने सदन में शक्ति परीक्षण से पहले ही हार मान ली और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। फडणवीस के सरकार बनाने के बाद शिवसेना ने राज्यपाल के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट के जल्द बहुमत सिद्ध करने के फैसले के बाद देवेंद्र फडणवीस ने शपथ के 80 घंटे बाद इस्तीफा दे दिया। फडणवीस के इस्तीफेके बाद छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में 28 नवंबर को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

विधानसभा के स्पीकर रह चुके हैं दिलीप
प्रोटेम स्पीकर बनाए गएदिलीप वलसे पाटिल महाराष्ट्र की राजनीति में चर्चित नाम हैं। वह राज्य की विधानसभा में स्पीकर भी रह चुके हैं। स्पीकर के अलावा वह राज्य में बिजली, वित्त और उच्चतर तकनीकी शिक्षा मंत्री भी रहे हैं।अंबेगांव विधानसभा सीट से 6वीं बार विधायक बने पाटिल को शरद पवार का बेहद करीबी माना जाता है। वे कभी पवार के निजी सलाहकर (पीए) भीरह चुके हैं।

विधानसभा की दलीय स्थिति

कुल सीटें: 288/बहुमत: 145

दल सीटें
शिवसेना 56
एनसीपी 54
कांग्रेस 44
बहुजन विकास अघाड़ी 3
निर्दलीय 9 विधायक साथ होने का दावा
तब कुल संख्या बल 166

महाराष्ट्र में अन्य दलों की स्थिति

पार्टी सीट
भाजपा 105
एआईएमआईएम 2
निर्दलीय और अन्य दल 15
कुल 122

DBApp



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर को शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33vnEt6
Share:

0 Comments:

Post a Comment

Blog Archive

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list