World Wide Facts

Technology

चिदंबरम से गिरफ्तारी के 98 दिन बाद तिहाड़ जेल मिलने पहुंचे राहुल-प्रियंका

नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचे। आईएनएक्स मीडिया केस में आरोपी चिदंबरम को 21 अगस्त को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें 22 अक्टूबर को सीबीआई से जुड़े मामले में जमानत मिल गई थी। हालांकि, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जुड़े मामले में उन्हें जमानत नहीं मिली थी। बाद में ट्रायल कोर्ट ने उन्हें 27 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसके चलते पिछले 98 दिनों से चिदंबरम जेल से बाहर नहीं आ पाए हैं।

चिदंबरम के खिलाफ ईडी और सीबीआई के 2 केस

चिदंबरम पर आईएनएक्स मीडिया घोटाले में सक्रिय और मुख्य भूमिका निभाने का आरोप है। ईडी और सीबीआई अलग-अलग मामलों में उनके खिलाफ जांच कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने 22 अक्टूबर को उन्हें भ्रष्टाचारमामले में जमानत दे दी थी। मगर ईडी केस में जमानत मिलने के बाद ही वे जेल से बाहर आ सकेंगे।

ईडी ने चिदंबरम की जमानत का विरोध किया था
कोर्ट ने हाल ही में चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 27 नवंबरतक बढ़ा दी थी। इस पर चिदंबरम के वकील ने कोर्ट से कहा था कि उन पर देश छोड़कर जाने, गवाहों को प्रभावित करने और साक्ष्यों से छेड़छाड़ करने जैसे कोई आरोप नहीं हैं। ऐसे में उन्हें नियमित जमानत दी जानी चाहिए। ईडी ने चिदंबरम की जमानत याचिका का विरोध किया था। एजेंसी ने कोर्ट से कहा था कि चिदंबरम को अगर जमानत मिलती है, वे साक्ष्यों को प्रभावित कर सकते हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम। (फाइल)


from Dainik Bhaskar /national/news/rahul-priyanka-arrives-to-tihar-jail-98-days-after-chidambarams-arrest-126149229.html
Share:

0 Comments:

Post a Comment

Blog Archive

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list