बाल्टीमोर. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी के भाषण के दौरान स्कूली बच्चों ने खूब शोर मचाया। घटना मंगलवार को बाल्टीमोर में हुए यूथ समिट के दौरान हुई। वह यहां नशे(ड्रग्स) की लत से जुड़े खतरों पर बोल रही थीं। जैसे ही मेलानिया मंच पर पहुंचीं। दर्शक दीर्घा में बैठे मिडिल और हाई स्कूल के बच्चे चिल्लाने लगे। उनका भाषण पांच मिनट ही चला।
उन्होंने कहा, "मैं इस बीमारी के प्रति जागरुकता फैलाना चाहती हूं। ताकि युवा नशे की लत से दूर रहें और एक बेहतर जिंदगी जी सकें। मैं इस लड़ाई में आपके साथ हूं। मैं जानती हूं कि आप सब भविष्य के लिए सपने देख रहे हैं। फिर चाहें कॉलेज जाना हो या फिर खेल मैदान में। आपको क्या पसंद है, इससे आपका भविष्य तय होगा। ड्रग्स के इस्तेमाल से आप अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाएंगे।"
मेलानिया को बोस्टन मेडिकल सेंटर में भी विरोध झेलना पड़ा था
कुछ दिन पहलेबोस्टन मेडिकल सेंटर में भी उन्हें लोगों का विरोध झेलना पड़ा था। प्रदर्शन कर रहे लोग राष्ट्रपति ड्रंप के आव्रजन पॉलिसी का विरोध कर रहे थे। खुद ट्रंप ने भी इसी साल जुलाई में बाल्टीमोर शहर को लेकर एक विवादित ट्वीट किया था। जिसकेबाद काफी बवाल हुआ था। उन्होंने शहर की तुलना गंदगी फैलाने वाले 'चूहे' से की थी। और इसे किसी व्यक्ति के रहने लायक नहीं बताया था। डेमोक्रेट नेताओं ने भी उनकी इस टिप्पणी को रंगभेदी बताया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2R0IUUG
0 Comments:
Post a Comment