World Wide Facts

Technology

वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर, हाईकोर्ट ने कहा- विभागों में उपाय लागू करने की इच्छाशक्ति में कमी

नई दिल्ली/लखनऊ.दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में एक बार फिर हवा में प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक हो गया है। गुरुवार को सुबह से ही पूरी राजधानी धुंध की चादर में लिपटी रही। राज्य की हवा और जहरीली हो गई। दिल्ली के सभी इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) का स्तर 500 के पार पहुंच गया। देश के 107 सेंटरों में से 13 पर एक्यूआई सीवियर की कैटेगरी में रही। इसमें से 12 सेंटर एनसीआर के रहे। 13वां सेंटर हरियाणा का फतेहाबाद है।

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड(सीपीसीबी) के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली का एक्यूआई 463 दर्ज हुआ। यह बुधवार से 7 प्वाइंट ज्यादा है। एनसीआर के नोएडा में 486, ग्रेटर नोएडा में 467, फरीदाबाद में 437, गाजियाबाद में 486 और गुरुग्राम में 412 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया।इसके चलते दिल्ली-एनसीआर के सभी स्कूलों को 15 नवंबर तक के लिए बंद करने का आदेश जारी किया गया है। दिल्ली-एनसीआर में हॉट-मिक्स प्लांट्स और स्टोन-क्रशर पर लगे प्रतिबंध को भी 15 नवंबर तक बढ़ा दिया है।

दिल्ली प्रदूषण पर हाईकोर्ट का संज्ञान

राजधानी में एयर इमरजेेंसी पर दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों और संबंधित प्राधिकरणों की जमकर खिंचाई की है। वहीं, सीपीसीबी और सफर ने मौसम विभाग के हवाले से कहा है कि शुक्रवार से दिल्ली की एक्यूआई में सुधार शुरू हो जाएगा। हालांकि यह सीवियर की कैटेगिरी में रहेगी। शनिवार को एक्यूआई बहुत खराब की श्रेणी में आ जाएगी।

कोर्ट ने कहा-आम आदमी निभाए भूमिका
हाई कोर्ट ने कहा कि प्रदूषण से लड़ने के उपायों को लागू करने की इच्छाशक्ति में कमी है। प्रदूषण से लड़ने के उपायों में कमी नहीं है। यदि हम दिल्ली को प्रदूषण मुक्त देखना चाहते हैं तो आम नागरिकों सहित सभी को इसमें सक्रिय भूमिका निभानी पड़ेगी।

प्रधानमंत्री को चिट्‌ठी- मोदी जी, हवा साफ-सुथरी कराएं
दिल्ली-एनसीआर में हवा इस कदर प्रदूषित है कि इस बार बच्चे बाल दिवस नहीं मना सके। वो स्कूल नहीं जा सके और घरों में कैद रहे। कई बच्चों ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली की हवा को साफ-सुथरी करने की गुजारिश की है।

कम हुई दृश्यता

वैज्ञानिक डॉ. आरके जेनामनी ने कहा कि गुरुवार को दिल्ली में 500-800 मीटर की दृश्यता थी। इससे छोटे एयरक्राफ्ट के उड़ान भरने में दिक्कत होती है, बड़ों में कोई परेशानी नहीं होती। आंखों में जलन और सिरदर्द: लोगों को सांस लेने में परेशानी के अलावा आंखों में जलन और सिरदर्द की परेशानी हुई। दिल्ली प्रमुख अस्पतालों में इस तरह के मरीजों की तादाद में 30% तक की बढ़ोतरी हुई है।


यूपी के गाजियाबाद में एक्यूआई- 600, कानपुर में 400 पहुंचा
यूपी के कानपुर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, लखनऊ, बरेली समेत कई शहरों में भी हवा खराब हो गई है। खासकर, पश्चिमी यूपी के जिलों में। बागपत के सभी स्कूलों को दो दिन के लिए बंद करना पड़ा है। गाजियाबाद में एक्यूआई- 600, कानपुर में 400 तक दर्ज किया गया। वहीं, राजस्थान के बाड़मेर समेत कई हिस्सों में बेमौसम बारिश हुई। दक्षिण के तमिलनाडु, केरल में भी हल्की बारिश हुई। जम्मू-कश्मीर, गुजरात के कच्छ, सौराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश हुई। पूर्वी भारत में धुंध छाई रही।

30 करोड़ बच्चे जहरीली हवा में जी रहे

यूनिसेफ के मुताबिक दुनिया में करीब 30 करोड़ बच्चे जहरीली हवा में जी रहे हैं। यहां सामान्य से 6 गुना ज्यादा प्रदुषण है। वहीं, डब्ल्यूएचओ के मुताबिक दुनिया में 2 अरब बच्चे उन इलाकों में रहते हैं, जहां 10 माइक्रोग्राम से ज्यादा प्रदूषण है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Air pollution in Delhi at dangerous level news and update


from Dainik Bhaskar /national/news/air-pollution-in-delhi-at-dangerous-level-news-and-update-01687289.html
Share:

0 Comments:

Post a Comment

Blog Archive

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list