
नई दिल्ली/बीजिंग. भारत ने मंगलवार को चीनी नागरिकों और पिछले दो हफ्तों में चीन गए विदेशियों के मौजूदा वीजा रद्द करके वीजा नियमों को और सख्त कर दिया। दो फरवरी को भारत ने चीनी यात्रियों और चीन में रह रहे विदेशी नागरिकों के लिए ई-वीजा सुविधा पर अस्थायी रोक लगा दी थी। चीन मेंकोरोनावायरस से मंगलवार को 65 लोगों की मरने की रिपोर्ट दर्ज की गई।सभी हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान के थे। देश मेंअब तक 490 लोगों की मौत हो चुकी है।
चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि देश के 31 प्रांतों में 24,324 मामलों की पुष्टि हुई है। मंगलवार को कोरोनावायरस सेसंक्रमण के 3,887 नए मामले सामने आए। इनमें 431 व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार हैं, जबकि 262 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छोड़ दिया गया है। चीन में सोमवार को 1000 बेड का मेकशिफ्ट अस्पताल खोला गया। एक और 1300 बिस्तर वाला अस्पताल बुधवार तक तैयार हो जाएगा। दोनों को सैकड़ों सैन्य चिकित्सा कर्मियों द्वारा चलाया जाएगा।
एयर इंडिया हॉन्गकॉन्ग जाने वाली उड़ानों पर रोक लगाएगा
विदेशों में अब तक 176 मामले सामने आ चुके हैं। भारत में कोरोनावायरस के तीन मामले सामने आए हैं। सभी केरल राज्य के हैं और वे कुछ दिनों पहले ही वुहान से लौटे थे। फिलीपींस में रविवार को चीन के बाहर वायरस से पहली मौत हुई।कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण एयर इंडिया भी 7 फरवरी के बाद हॉन्गकॉन्ग जाने वाली उड़ानों पर रोक लगाएगा। सात फरवरी को एयर इंडिया का विमान एआई314 अंतिम बार हॉन्गकॉन्ग के लिए उड़ान भरेगा। इससे पहले इंडिगो एयरलाइंस ने कोलकाता और चीन के गुआंगझोउ के बीच 6 से 27 फरवरी के बीच उड़ानों का संचालन स्थगित करने की घोषणा की थी।
कई देशों ने अपने लोगों को चीन से वापस बुलायाहॉन्गकॉन्ग में मंगलवार को कोरोनावायरस से 39 साल के युवक की मौत हो गई। इससे पहले फिलीपींस में भी एक व्यक्तिकी मौत हो चुकी है। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर ने अस्थायी रूप से अन्य देशों के उन नागरिकों के आने पर रोक लगा दी है, जिन्होंने हाल में चीन की यात्रा की है। वियतनाम ने भी चीन से आने-जाने के लिए सभी उड़ानों पर रोक लगा दी है। रूस ने 3 फरवरी से चीन के साथ रेल सेवा निलंबित कर दी। भारत, अमेरिका, जर्मनी, ईरान और श्रीलंका समेत कई देशों ने चीन से अपने नागरिकों को वापस बुला लिया है। नेपाल भी अपने लोगों को वापस लाने में जुटा है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /international/news/coronavirus-outbreak-india-live-news-updates-on-china-wuhan-hubei-coronavirus-death-toll-and-travel-alert-126675965.html
0 Comments:
Post a Comment