World Wide Facts

Technology

टीबी के मरीज को कैंसर बताया, 3 बार कीमोथैरेपी की; सेंटर पर 2 लाख रु. हर्जाना

चंडीगढ़.यहांके एक मरीज को टीबी की बीमारी थी, लेकिन अस्पताल ने कैंसर का इलाज शुरू कर दिया। इतना ही नहीं मरीज को कहा गया कि उसे चौथे स्टेज का कैंसर है। कीमोथैरेपी भी देनी शुरू कर दी। इससे मरीज के शरीर के बाल झड़ गए।

उस मरीज ने टेस्ट करने वाले सेक्टर-44 के स्पाइरल सीटी एंड एमआरआई सेंटर और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर-32 के खिलाफ कंज्यूमर फोरम में शिकायत दी। उपभोक्ता फोरम ने स्पाइरल सीटी एंड एमआरआई सेंटर को लापरवाही का दोषी मानते हुए उन पर 2 लाख रुपए हर्जाना लगाया है।

दोनों पक्षों ने कहा- हमारी कोई गलती नहीं
सेक्टर-32 हॉस्पिटल की तरफ से फोरम में जवाब दिया गया कि उन्होंने प्राइवेट लैब की रिपोर्ट पर भरोसा करते हुए ट्रीटमेंट शुरू किया। कंज्यूमर फोरम ने इस केस में सख्त कार्रवाई के साथ-साथ तीखी टिप्पणी भी की। फोरम ने फैसले में कहा- मरीजका टेस्ट करने वाले सेंटर ने तो उसे भगवान के एयरपोर्ट पर ही पहुंचा दिया था,जहां वह दुनिया को गुडबॉय कहने के लिए फाइनल कॉल की वेट कर रहा था।

DBApp



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
फाइल।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35fQsXJ
Share:

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list