
वॉशिंगटन. अमेरिकी सांसद पीट ओल्सन ने बुधवार को हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। ओल्सन के कहा- मोदी देश में शांति स्थापित करने के लिए काम करते हैं। मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर वहां के लोगों को भारत की महान संस्कृति से जोड़ने का काम किया है।
ओल्सन ने कहा- अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर कहा कि यह एक अस्थायी प्रावधान था, जिसके चलते जम्मू-कश्मीर के लोग एक अलग कानून के साथ रहने के लिए मजबूर थे। लेकिन, अब वहां के लोगों के पास भी अन्य भारतीयों की तरह समान अधिकार हैं।
सांसद ओल्सन टैक्सस-22 का प्रतिनिधित्व करते हैं। भारत ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35-ए को निष्प्रभावी किए जाने का निर्णय लिया था। इसके बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बनाया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QyoKkW
0 Comments:
Post a Comment