World Wide Facts

Technology

बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास 2 रॉकेट दागे गए: गवाह; एक दिन पहले ट्रम्प ने ईरान को बड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी

बगदाद. इराक की राजधानी बगदाद में रविवार को अमेरिकी दूतावास के पास दो रॉकेट दागे गए। वहां मौजूद गवाहों ने न्यूज एजेंसी को यह जानकारी दी। शनिवार को भी ईरान समर्थित गुटों ने अमेरिकी दूतावास और एयरबेस पर रॉकेट से हमला किया था। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को ईरान को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर वह अमेरिका के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करता है तो हम अब तक का सबसे बड़ा हमला करेंगे।

पिछले दो महीनों में 14वीं बार अमेरिकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। सूत्रों ने बताया कि तीसरारॉकेट भी दागा गया था, लेकिन वह ग्रीन जोन के बाहर एक परिवार के घर पर जा गिरा। इसमें चार लोग घायल हो गए। ग्रीन जोन में ही अमेरिकी दूतावास स्थित है।

इराक की संसद ने विदेशी सैनिकों को देश से बाहर भेजने का आह्वान किया

इराक की संसद ने रविवार को अमेरिका और अन्य विदेशी सैनिकों को देश से बाहर भेजने के पक्ष में मतदान किया। इराक में लगभग 5200 अमेरिकी सेना मौजूद हैं। उन्हें 2014 में इराकी सरकार द्वारा आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से लड़ने में मदद के लिए तैनात किया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
America iran crisis: two rockets hit near US embassy in Baghdad


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35wHdCp
Share:

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list