World Wide Facts

Technology

जम्मू से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने घुसपैठ के शक में पाकिस्तान का ड्रोन गिराया

जम्मू.बीएसएफके जवानों ने सोमवार रात जम्मू के पासएक पाकिस्तानी ड्रोन कोमार गिराया गया। बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के आईजी एनएस जम्वाल ने बताया कि यह ड्रोन अर्निया बेल्ट पोस्ट पर देखा गया था। जवानों को यह शुरुआत में कोई उड़ती हुई चीज लगी, जब उन्होंने कैमरे से देखा तो ड्रोन होने का पता चला।

पिछले साल नवंबरमें पंजाब के हुसैनीवाला सेक्टर में पाकिस्तान की सीमा के इलाके में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन उड़ने के मामले सामने आए थे। इसके बाद सेना हरकत में आई थी। इन घटनाओं से पहले सेना ने बताया था कि पाकिस्तान के खालिस्तान आतंकी संगठन ने 8 ड्रोनोंसे 80 किलो हथियार सीमापार भेजे। इसके बाद बीएसएफने हुसैनीवाला चैक पोस्ट के पास 5 बार ड्रोन उड़ते देखे। इसमें 4 बार पाकिस्तान सीमा के अंदर और एक बार भारतीय सीमा के अंदर देखा गया। बीएसएफ ने सर्च ऑपरेशन भी चलाया था।

अनंतनाग में एक आतंकी मारा गया
कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में सोमवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। इस कार्रवाई में सेना का एक जवान घायल हो गया। सुरक्षाबलों ने इस दौरान भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
पिछले साल सेना ने बताया था कि पाकिस्तान के आतंकी संगठनों ने 8 ड्रोनों से 80 किलो हथियार सीमापार भेजे। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2U5tzUv
Share:

0 Comments:

Post a Comment

Blog Archive

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list