खेल डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी-20 की सीरीज का चौथा मुकाबला आज वेलिंगटन के स्कॉय स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत ने अब तक 2 मैच खेले और दोनों में उसे हार मिली। पिछले मैच में न्यूजीलैंड ने 6 फरवरी 2019 को 80 रन से हराया था। इससे पहले 27 फरवरी 2009 को टीम इंडिया को 5 विकेट से हार मिली थी। मौजूदा सीरीज में भारत 3-0 से अजेय बढ़त बनाए हुए है। टीम के पास क्लीन स्वीप करने का मौका है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सीरीज के पहले तीन मैचों में बड़े खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया था। लेकिन अब सीरीज जीतने के बाद कोहली बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं। मैच से पहले कोहली ने कहा, ‘‘हम सीरीज 5-0 से जीतने की कोशिश करेंगे। वॉशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी जैसे हमारे कई खिलाड़ी बेंच परहैं। वे एक मैच खेलने का तोहक रखते हैं।’’
भारत को सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त
सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में हुआ, जहां भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया था। दूसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर हुआ, जिसमें भारत ने 15 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत हासिल की थी,जबकि हैमिल्टन में खेले गए तीसरे मैच में भारत ने पहले 179 रन बनाए और मेजबान भी इतने ही रन बना सकी। मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में रोहित शर्मा ने लगातार दो छक्के लगाकर टीम को न्यूजीलैंड में पहली बार सीरीज जिताई।
पिच और मौसम रिपोर्ट: शुक्रवार को वेलिंगटन का तापमान 16 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे। बारिश की आशंका है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी।
वेलिंगटन मैदान के आंकड़े
- कुल टी-20: 12
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती : 5
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती : 7
- पहली पारी में औसत स्कोर : 160
- दूसरी पारी में औसत स्कोर : 133
हेड-टू-हेड: भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 14 टी-20 हुए। टीम इंडिया ने 6 में जीत दर्ज की, जबकि 8 मैच हारे। न्यूजीलैंड में टीम इंडिया ने अब तक 8 टी-20 खेले हैं, लेकिन जीत सिर्फ 4 में ही मिली।
दोनों टीमें:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर।
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलिन, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम ब्रूस, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम शिफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनेर।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aW7WvV
0 Comments:
Post a Comment