नोएडा. दिल्ली के जामिया में छात्रों पर फायरिंग करने वाला गोपाल शर्मा ग्रेटर नोएडा में जेवर पब्लिक स्कूल का 12वीं का छात्र है। जेवर के घोड़िवाला मोहल्ले में जिसने भी सुना किगोपाल ने दिल्ली में गोली चला दी, वह आश्चर्यचकित हो गया। पड़ोसियों का कहना है- गोपाल शांत स्वभाव का लड़का है। उसका मोहल्ले में किसी से झगड़ा नहीं हुआ। उसने गोली कैसे चलाई, किसी को भरोसा नहीं हो रहा। गुरुवार को गोपाल की बुआ के बेटे सौरभ की शादी थी। परिवार के सभी लोग बुआ के घर पर थे। गोपाल अपने दादा से कहकर निकला था कि स्कूल जा रहा हूं, वहीं से सीधा शादी में चला जाऊंगा।
‘कुछ दिनों से अजीब बातें कर रहा था’
गोपाल के दादा ने कहा,‘‘घर के सब लोग शादी में गए थे। घर में हम दोनों ही थे। सुबह गोपाल घर से निकला तो मैंने उसे टोका। उसने कहा कि स्कूल जा रहा हूं। वह अभी 17 साल का ही है। पिछले कुछ दिनों से वह अजीब सी बातें कर रहाथा। पता नहीं, ये सब कैसे कर दिया।’’
‘बजरंग दल से जुड़ा था’
गांव के मोहम्मद जुबेर ने बताया कि गोपाल मेरे भाई का दोस्त है। भाई और गोपाल दोनों अखाड़े जाते थे। जब से गोपाल बजरंग दल से जुड़ा, तब से उसने अखाड़े में आना बंद कर दिया था। वह रैलियों में जाता था। वह बजरंग दल में सक्रिय था।
‘कुछ दिनों से मानसिक रूप से ठीक नहीं था’
गोपाल के ताऊ रघुनंदन शर्मा ने कहा,‘‘गोपाल दो चार दिन से बहकी-बहकी बातें कर रहा था। हम तो शादी में जाने की तैयारी कर रहे थे। उसका कभी किसी से झगड़ा भी नहीं हुआ। उसने ऐसा क्यों किया, समझ से परे है। जो किया, वह संविधान के खिलाफ है।भरोसा नहीं हो रहा है कि उसने ऐसा किया।’’
‘उसे फंसाया जा रहा’
पड़ोस में रहने वाले हरेंद्र कुमार जैन ने बताया,‘‘न्यूजचैनल देखकर पता चला कि गोपाल ने फायरिंग की। वह सीधा और संजीदा लड़का है। उसने येकैसे कर दिया, समझ से परे है। पड़ोस में किसी से भी उसका कभी विवाद नहीं हुआ। कभी-कभी वह ऐसा जरूर लगा कि मानसिक रोगी हो। मुझे तो ऐसा लगता है कि उसे फंसाया गया है। वह किसी साजिश का शिकार हुआ है।’’
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /uttar-pradesh/meerut/news/gopals-aunt-who-shot-in-jamia-had-to-go-to-the-wedding-of-his-son-came-out-of-the-house-asking-him-to-go-straight-to-school-126637938.html
0 Comments:
Post a Comment