World Wide Facts

Technology

जयपुर में राहुल गांधी की युवा आक्रोश रैली आज; रोजगार, महंगाई और बेरोजगारी पर केंद्र को घेरेंगे

जयपुर.कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को जयपुर के अल्बर्ट हॉल में युवा आक्रोश रैली को संबोधित करेंगे। वे यहां बेरोजगारी, महंगाई और आर्थिक मंदी को लेकर केंद्र सरकार को घेरेंगे। रैली में फोकस युवाओं पर ही रहेगा। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता एनआरयू (नेशनल रजिस्टर ऑफ अनइंप्लॉयमेंट) राहुल के सामने लॉन्च करेंगे। इसके अलावाराहुल सीएए, एनआरसी और एनपीआर के मुद्दे पर भी अपनी बात रख सकते हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि युवा आक्रोश रैली में जोर बेरोजगारी, आर्थिक संकट, जीडीपी और आसमान छूती कीमतों पर रहेगा। केंद्र सरकार इन सब मुद्दों से ध्यान हटाने में लगी है और राहुल इन मुद्दों पर ही जनता का ध्यान केंद्रित करेंगे। भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश के उद्योग-धंधे पूरी तरह से ठप हो चुके हैं और करोड़ों लोगों की नौकरियां छिन चुकी हैं।

बेरोजगारी दर 45 सालों के उच्च स्तर पर: पायलट

पायलट ने आगे कहा कि सरकार रोजगार को लेकर किसी भी प्रकार का कोई समाधान नहीं निकल पाई। इसके कारण आज बेरोजगारी दर 45 सालों के उच्च स्तर पर है। देश के युवा वर्ग को हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने के सपने दिखाने वाली भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण प्रमुख 7 सेक्टरों में पांच साल में 3.64 करोड़ लोग बेरोजगार हुए।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी। (फाइल)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30ZUDpD
Share:

0 Comments:

Post a Comment

Blog Archive

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list