बेंगलूरु. वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश सिंह भदौरिया ने गुरुवार को पहली बार स्वदेशी एचटीटी-40 ट्रेनर विमान उड़ाया। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इस विमान को एचएएल तैयार कर रहा है। वायुसेना प्रमुख ने बेंगलूरु स्थित एचएएल के एयरपोर्ट से उड़ान भरी। उन्होंने लगभग एक घंटे तक विमान उड़ाया और इसकी क्षमताओं को जानने की कोशिश की। इसके साथ ही भदौरिया प्रोटोटाइप प्रशिक्षण विमान उड़ाने वाले देश के पहले वायुसेना प्रमुख बन गए हैं। भदौरिया लंबे समय से स्वदेशी ट्रेनर विमान परियोजना से जुड़े हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/air-chief-rakesh-kumar-singh-bhadauria-flies-sortie-in-htt-40-trainer-aircraft-01687173.html
0 Comments:
Post a Comment