
मॉस्को. रूस में रक्षा जरूरतों के लिए हेलिकॉप्टर बनाने वाली कंपनी रोस्टेक ने भारत के साथ डील पर देरी को लेकर सवाल उठाए हैं। रोस्टेक के चीफ एग्जीक्यूटिव एंड्री बोगिंस्की ने कहा है कि भारत ने काफी समय पहले सेना के लिए 200 हेलिकॉप्टर खरीदने की डील साइन की थी। इस बारे में हमने भारतीय रक्षा मंत्रालय को सभी जरूरी जानकारियां मुहैया कराईं। लेकिन हमें समझ नहीं आ रहा कि भारत की तरफ से इस समझौते में देरी क्यों की जा रही है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/russia-andrey-boginsky-on-narendra-modi-government-over-helicopter-deal-01689469.html
0 Comments:
Post a Comment