
नई दिल्ली. पाकिस्तान ने इस साल अगस्त से अक्टूबर के बीच सबसे ज्यादा 1,029 बार सीजफायर उल्लंघन किया। इस दौरान तीन जवान शहीद और 7 जख्मी हुए। रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाइक ने सोमवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने (लाइन ऑफ कंट्रोल) एलओसी पर सबसे ज्यादा 950 बार युद्धविराम उल्लंघन हुआ। जबकि जम्मू क्षेत्र में इंटरनेशनल बॉर्डर पर 79 बार ऐसी घटनाएं हुईं।
श्रीपद ने कहा, युद्धविराम और घुसपैठ के सभी उल्लंघनों को दोनों देशों के बीच राजनयिक चैनलों, पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ उचित स्तर पर हॉटलाइन, फ्लैग मीटिंग, डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस वार्ता से लिया गया है।
इस साल पाकिस्तान ने 2317 से ज्यादा बार सीजफायर उल्लंघन किया
भारतीय सेना के सूत्रों ने 11 अक्टूबर को बताया था कि पाकिस्तान ने इस साल 10 अक्टूबर तक 2317 बार सीजफायर तोड़ा। वहीं, एलओसी और कश्मीर में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 147 आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया था, “पाकिस्तान ने पिछले साल 1629 बार सीजफायर तोड़ा और सेना की कार्रवाई में 254 आतंकवादियों को मार गिराया गया था।”
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/pakistan-ceasefire-violations-1-029-in-j-k-during-aug-oct-ceasefire-violations-updates-01690219.html
0 Comments:
Post a Comment