
प्योंगयांग. उत्तर कोरिया ने कहाकि वह अमेरिका के साथ आगे कोई भी बैठकें नहीं करना चाहता। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को रविवार को ट्वीट कर जल्द मिलने की इच्छा जताई थी। उ.कोरिया के विदेश मंत्रालय के सलाहकार किम क्ये ग्वान ने कहा कि हम बेकार बैठकें करने के इच्छुक नहीं हैं।
न्यूज एजेंसी स्पुतनिक ने ग्वान के हवाले से कहा कि अगर अमेरिका वास्तव में हमारे साथ बातचीत करना चाहता है, तो उसे हमें दुश्मन के रूप में देखने की अपनी शत्रुतापूर्ण नीति को वापस लेने का फैसला करना चाहिए। हम इस तरह की बेकार बातचीत में कोई दिलचस्पी नहीं रखते हैं। हम अमेरिकी राष्ट्रपति को कुछ भी नहीं देंगे, क्योंकि हमें पता है कि बदले में हमें कुछ भी नहीं मिलने वाला।
ट्रम्प और किम जोंग उन के बीच अब तक तीन बार मुलाकात हो चुकी है।
- कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्रीकरण करने को लेकर ट्रम्प और किम के बीच पिछले साल 12 जून को सिंगापुर में पहली बैठक हुई।
- दूसरी मुलाकात 28 फरवरी को वियतनाम में हुई थी, किम जोंग उन ट्रेन से 4 हजार किमी की यात्रा कर यहां पहुंचे थे
- ट्रम्प ने कोरियाई प्रायद्वीप के असैन्य क्षेत्र (डीमिलिट्राइज्ड जोन, डीएमजेड) में 30 जून को किम जोंग-उन से मुलाकात की थी।
ट्रम्प-किम के बीच अब तक की मुलाकात बेनतीजा ही रही
ट्रम्प और किम जोंग-उन के बीच हुई मुलाकात अब तक बेनतीजा ही रही हैं। दोनों के बीच कोई समझौता नहीं हुआ है। अप्रैल में किम जोंग उन ने अमेरिका के साथ नरमी दिखाने के लिए एक साल का डेडलाइन तय किया था। उ.कोरिया ने12 जून 2018 को ट्रम्प के साथ पहली ऐतिहासिक मुलाकात के बादकोई बैलिस्टिक मिसाइल-परमाणु परीक्षण नहीं किया है। इससे पहले किम हाइड्रोजन बम समेत 6 परमाणु परीक्षण कर चुके थे।अमेरिकी रक्षा सचिव मार्क एस्पर ने सोमवार को घोषणा की थी कि वॉशिंगटन यूएस-दक्षिण कोरियाई सैन्य ड्रिल को स्थगित कर देगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Opq9aJ
0 Comments:
Post a Comment