
मुंबई. महाराष्ट्र में अब भाजपा और राकांपा की सरकार है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथराकांपा नेता अजीत पवार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद अजीत पवार ने कहा कि किसानों की समस्याओं का हल निकालने के लिए पार्टी ने भाजपा के साथ गठबंधन किया है। उन्होंने कहा, ‘‘नतीजेआने के बाद से कोई पार्टी सरकार नहीं बना पा रही थी, महाराष्ट्र किसानों की समस्याओं समेत कई परेशानियों से जूझ रहा था। इसलिए हमने स्थिर सरकार बनाने का फैसला किया।
राकांपा प्रमुखशरद पवार ने कहा कि भाजपा को समर्थन देना अजित पवार का अपना व्यक्तिगत फैसला है। यह राकांपा का फैसला नहीं है। हम यह साफ कर देना चाहते हैं कि हम अजित के फैसले का समर्थन नहीं करते हैं।उधर, देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना ने जनादेश का अपमान किया और राज्य को खिचड़ी सरकार की जरूरत नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘‘हमने चुनाव जीता था और शिवसेना पीछे हट गई। महाराष्ट्र को स्थिर शासन की जरूरत थी। इसलिए हम साथ आए हैं। हम राज्य को एक स्थिर सरकार देंगे।’’
शाह ने कहा- सरकार लोगों के लिए काम करेगी
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह सरकार महाराष्ट्र के विकास और कल्याण के प्रति निरंतर कटिबद्ध रहेगी और प्रदेश में प्रगति के नये मापदंड स्थापित करेगी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/deputy-chief-minister-ajit-pawar-said-we-formed-farmers-government-sharad-pawar-said-this-is-not-the-decision-of-ncp-126118038.html
0 Comments:
Post a Comment