
नई दिल्ली. सरकार ने बुधवार को बताया कि फ्रांस ने भारतीय वायुसेना को 3 राफेल जेट उपलब्ध करा दिए हैं। इनका उपयोग भारतीय वायुसेना के पायलटों और टेक्निशियंस के प्रशिक्षण में किया जा रहा है। यह जानकारी रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाईक ने लोकसभा में दी।
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 8 अक्टूबर को फ्रांस स्थित एयरबेस पर पहला राफेल जेट हासिल किया था। चार राफेल जेट की पहली खेप मई 2020 तक भारत पहुंच जाएगी। भारत और फ्रांस ने सितंबर 2016 में 36 राफेल जेट के लिए करीब 59 हजार करोड़ रुपए की डील की थी।
एनडीए सरकार ने राफेल डील 2.86% कम कीमत में की
हालांकि, नाईक ने यह नहीं बताया कि शेष 2 राफेल जेट भारत को कब मिलेंगे। नाईक के मुताबिक, मीडियम मल्टी-रोल कॉम्बेट एयरक्राफ्ट (एमएमआरसीए) डील को लेकर यूपीए सरकार ने सौदेबाजी की थी, जिस पर 2014 की शुरुआत तक चर्चा हुई मगर बात नहीं बन पाई। इसके बाद हुई डील में राफेल जेट की कीमत 2.86% कम थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/three-rafale-fighter-jets-have-been-handed-over-to-the-indian-air-force-by-france-govt-01691747.html
0 Comments:
Post a Comment