
मुंबई. शेयर बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई, लेकिन कुछ ही देर में गिरावट में आ गया। सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार के दौरान 36 अंक का नुकसान देखा गया। इसने 40,615.11 का निचला स्तर छुआ। निफ्टी 17 प्वाइंट गिरकर 11,981.85 पर आ गया। जी एंटरटेनमेंट के शेयर में 19% उछाल आया, हालांकि ऊपरी स्तरों से बिकवाली की वजह से कुछ बढ़त गंवा दी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/share-stock-market-news-updates-nse-bse-sensex-trade-november-21-2019-01691759.html
0 Comments:
Post a Comment