
मुंबई. शेयर बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 154 अंक चढ़कर 40,510.43 तक पहुंचा। निफ्टी में 41 प्वाइंट की तेजी आई। इसने 11,936.70 का स्तर छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 22 और निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। भारती एयरटेल के शेयर में 3% उछाल आया। एसबीआई 1.5% चढ़ा। टाटा मोटर्स में 1% और सन फार्मा में 0.9% तेजी आई।
दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 1% गिरावट देखी गई। एशियन पेंट्स 0.5% नीचे आ गया। एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनीलीवर और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 0.07% से 0.2% तक नुकसान देखा गया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/share-stock-market-news-updates-nse-bse-sensex-trade-november-18-2019-01689419.html
0 Comments:
Post a Comment