World Wide Facts

Technology

सांभर लेक के तटों पर 15 दिन में 10 हजार पक्षियों की मौत, गहलोत ने रेस्क्यू सेंटर खोलने को कहा

जयपुर. सांभर लेक के तटों पर गुरुवार को एकाएक चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन सहित कई बड़े अफसर और एक्सपर्ट की कदमताल देखने को मिली। जबकि मौके पर परिंदों की मौत का मामला सप्ताहभर से चल रहा था। तीन दिन से तो जेसीबी चलाकर हजारों पक्षियों को कब्र में दफनाया जा रहा था। कई पक्षियों की लाश कीड़ों के चलते सड़ने लगी, इसके बावजूद उन्हें पानी से निकाला नहीं गया, जिससे दूसरे पक्षियों की भी सेहत बिगड़ी।

गुरुवार को आए एक्सपर्ट ने भी यह बात मानी। इसके बावजूद मौत के इस हांके की गूंज से बड़े साहिबान का दिल नहीं पसीजा। हां, वो यह जरूर कोशिश करते रहे कि मौत का सही आकड़ा बाहर तक नहीं पहुंचे। उन्होंने 4800 पक्षियों के मरने की बात कही, जबकि मौके पर पहुंचे पक्षी प्रेमी, विशेषज्ञों के मुताबिक यह संख्या 10 हजार है। वहीं, जिस पशुपालन विभाग ने सैंपल उठाए, वो हकीकत में कैटल को देखने वाले हैं।

राज्य सरकार का कोर्ट में जवाब-वायरल से हुईं मौतें

सांभर झील में प्रवासी पक्षियों की मौत पर बुधवार को हाईकोर्ट द्वारा लिए गए स्वप्रेरित प्रसंज्ञान मामले में राज्य सरकार ने गुरुवार को हाईकोर्ट में जवाब पेश कर दिया है। इसमें राज्य सरकार ने प्रवासी पक्षियों की मौत वायरल इंफेक्शन व बैक्टिरियोलॉजी इंफेक्शन सहित अन्य कारणों से होना बताया है।पक्षियों को लंबी यात्रा के दौरान पर्याप्त भोजन नहीं मिलना व प्रदूषण सहित कमजाेरी के कारण मौत होना भी संभावित कारणों में बताया है। जवाब में संभावना जताई है कि जल स्तर व तापमान में गिरावट होने पर पक्षियों की मौत के आंकड़ों में भी कमी आएगी।

सीएम ने बुलाई मीटिंग, कहा-एक और रेस्क्यू सेंटर खोलें

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सांभर झील में हुई पक्षियों की मौत के मामले में फिर चिंता जताई है। गुरुवार रात उन्होंने समीक्षा बैठक ली। उन्होंने मौत के कारणों की जांच कर प्रभावी कदम उठाने के आदेश दिए। कहा कि पक्षियों को बचाने के लिए एक और रेस्क्यू सेंटर खोलें। मृत पक्षियों का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण करें, ताकि संक्रमण न फैले।

चीफ वाइल्ड लाइफ वॉर्डन ने चुप्पी साधी

वन्यजीवों के मामले में लंबे समय से चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन अरिंदम तोमर चुप्पी साधे हैं। सभी बड़े मसलों पर उन्होंने विवादों से दूर रहने के लिए जवाबदेही से किनारा कर लिया है। पक्षियों की मौत के मामले में भी वो बैकफुट पर दिखे।

इतनी मौतें क्यों?3 बड़े कारण

  1. जो पक्षी शुरुआत में मरे, वो दलदल में दबे हैं और मेगट्स (कीड़े) लग गए, जिन्हें खाने से दूसरे पक्षी मर रहे हैं। पक्षियों की मौत का कारण बर्ड फ्लू नहीं है।
  2. घटना ‘हाइपर नकट्रेमिया’ यानी पानी में सोडियम की अत्यधिक मात्रा होने के कारण नशा होने से हुई है। वन विभाग के पास तो एक्सपर्ट, लैब व संसाधन ही नहीं।
  3. जहां घटना हुई है, झील के उस एरिया में पानी काफी अरसे से नहीं आया था। नमक काफी गाढ़ा हो गया। इस बारिश में पानी आया तो इससे नमक जहरीला बन गया।
  • एक्सपर्ट पैनल:हर्षवर्धन (40 साल से बर्डिंग कर रहे), राज चौहान (32 साल से बर्डिंग में), दिनेश दुर्रानी (वरिष्ठ बर्ड गाइड), सुधीर गर्ग (बर्डिंग जानकार), रोहित गंगवाल, (एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया के डिस्ट्रीक कॉर्डिनेटर)
  • और अब तक:राज्य पक्षी गोडावण को बचा नहीं पाए, सारस मरते रहे, कुरजा भी हताहत और चंदलाई लेक में फ्लेमिंगों भी सुरक्षित नहीं।

जयपुर, नागौर अजमेर कलेक्टर को पानी से पक्षियों की डेडबॉडी हटाने के निर्देश दिए हैं। एसडीआरएस की टीम को भी बोट लगाकर यह काम करेगी। 4800 पक्षियों की मौत का डाटा है।-श्रेया गुहा, प्रमुख सचिव, वन-पर्यावरण



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
सांभर लेक के तटों पर परिंदे कई दिनों से मर रहे हैं।
हाईकोर्ट ने खुद संज्ञान लिया, तो मौका-मुआयना करने पहुंचे अफसर।
नन्हें पक्षियों की लाशों का बोझ इतना कि कब्रगाह तक पहुंचाने के लिए 3 दिन से जेसीबी लगी...


from Dainik Bhaskar /national/news/thousand-of-birds-died-in-sambhar-lake-of-rajasthan-01687245.html
Share:

0 Comments:

Post a Comment

Blog Archive

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list