World Wide Facts

Technology

ओवैसी और आईएस आतंकी अबु बकर-अल बगदादी में कोई अंतर नहीं: शिया वक्फ बोर्ड के प्रमुख

नई दिल्ली. शिया वक्फ बोर्ड के प्रमुख वसीम रिजवी ने शनिवार को एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस के सरगना रहे अबु बकर-अल बगदादी से की। उन्होंने कहा कि आज ओवैसी और बगदादी में कोई अंतर नहीं रहा। वह अपने भाषण से मुस्लिमों को आतंक फैलाने के लिए उकसाता है। ओवैसी ने कहा था कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से वे संतुष्ट नहीं हैं। इसी पर रिजवी ने प्रतिक्रिया दी।बगदादी 26 अक्टूबर को अमेरिकी सेना की कार्रवाई में मारा गया था।

रिजवी ने कहा, ‘‘आज ओवैसी और अबु बकर-अल बगदादी में कोई अंतर नहीं रहा। बगदादी आतंक फैलाने के लिए सेना, हथियार और गोला-बारूद इस्तेमाल करता था, जबकि ओवैसी अपनी जुबान के जरिए आतंक फैलाने का काम करते हैं। वह मुस्लिमों को आतंकी गतिविधियों के लिए उकसाता है। ऐसे गंभीर माहौल में ओवैसी और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को प्रतिबंधित कर दिया जाना चाहिए।’’

‘ओवैसी दूसरे जाकिर नाइक बन रहे’

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा, ‘‘असदुद्दीन ओवैसी दूसरे जाकिर नाइक बन रहे हैं। अगर वह जरूरत से ज्यादा बोलेंगे, तो देश में कानून-व्यवस्था से जुड़ी समस्या खड़ी हो सकती है।’’ नफरत फैलाने वाला भाषण देने और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी जाकिर को सरकार मलेशिया से भारत लाने की कोशिश कर रही है।

ओवैसी के खिलाफ शिकायत दर्ज

अयोध्या मामले में फैसले के बाद ओवैसी ने कहा था, ‘‘सुप्रीम कोर्ट सबसे ऊपर है, लेकिन वह अचूक नहीं है। मैं इस फैसले से संतुष्ट नहीं हूं। हमें संविधान पर पूरा विश्वास है। हम अपने अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे। हमें दान में दी गई पांच एकड़ जमीन नहीं चाहिए।’’ इस बयान के बाद 11 नवंबर को ओवैसी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई थी।

DBApp



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
वसीम रिजवी और असदुद्दीन ओवैसी। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar /national/news/shia-waqf-board-chief-wasim-rizvi-asaduddin-owaisi-equal-of-isis-leader-baghdadi-01688915.html
Share:

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list