World Wide Facts

Technology

महाराष्ट्र में सरकार गठन के मुद्दे पर हंगामे के आसार, कांग्रेस ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया

नई दिल्ली.संसद के शीलकालीन सत्र में सोमवार को महाराष्ट्र में सरकार गठन के मुद्दे पर हंगामे के आसार हैं। कांग्रेस, माकपा और अन्य विपक्षी दलों ने दोनों सदन में इस पर चर्चा की मांग की है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और पार्टी के चीफ व्हिप के सुरेश ने महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर स्थगन प्रस्ताव कानोटिस दिया है। वहीं, माकपा समेत अन्य विपक्षी दलों ने भी इसी मुद्दे को लेकर राज्यसभा की कार्यवाही निलंबित करने की मांग की है।

आज शीतकालीन सत्र की कार्यवाही का छठा दिन है। केंद्र सरकार महत्वपूर्ण फाइनेंस बिल पेश करेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में आयकर अधिनियम कानून, 1961 में संशोधन के लिए बिल पेश कर सकती हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ई-सिगरेट पर प्रतिबंध को लेकर पेश किए बिल पर अपनी बात रखेंगे। वहीं, राज्यसभा में ट्रांसजेंडर्स के अधिकारों की रक्षा से जुड़े बिल पर राज्यसभा में चर्चा जारी रहेगी।

इलेक्टोरल बॉन्ड और कश्मीरी नेताओं की हिरासत जैसे मुद्दे गूंजे

पिछले हफ्ते विपक्ष ने दोनों सदन में इलेक्टोरल बॉन्ड, गांधी परिवार की सुरक्षा घटाने, जेएनयू फीस विवाद, कश्मीर में नेताओं की हिरासत समेत अन्य मुद्दों को लेकर हंगामा किया था। वहीं, पिछले 5 कामकाजी दिनों में चिट फंड (संशोधन) विधेयक लोकसभा और सरोगेसी बिल राज्यसभा में तीखी बहस के बाद पारित हुआ।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
In Maharashtra, Congress issues adjournment notice in the Lok Sabha on the issue of government formation


from Dainik Bhaskar /national/news/in-maharashtra-congress-issues-adjournment-notice-in-the-lok-sabha-on-the-issue-of-government-formation-126133867.html
Share:

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list