
मुंबई. महाराष्ट्रमें सरकार बनाने को लेकर 28 दिनों से चल रहा गतिरोध अगले एक से दो दिन में खत्म होने की संभावनाहै। सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना के साथ सरकार बनाने के लिए कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्षसोनिया गांधी ने मंजूरी दे दी है। जिसके बाद सभी पक्षों ने बातचीत को तेज कर दिया है। माना जा रहा है कि शुक्रवार को मुंबई में साझा तौर पर कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना सरकार बनाने का ऐलान कर सकते हैं। इस बीच आज (गुरुवार) एक बार फिर कांग्रेस और राकांपा नेताओं के बीच बैठक होने जा रही है।
इससे पहले बुधवार शाम को दोनों दलों के नेताओं नेराकांपाअध्यक्ष शरद पवार के दिल्ली स्थित घर पर करीबतीन घंटे तक बैठक की। इसमें कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, के.सी.वेणुगोपाल, अहमद पटेल, जयराम रमेश, पृथ्वीराज चव्हाण और नसीम खान ने हिस्सा लिया। वहीं, राकांपा की तरफ से शरद पवार, सुप्रिया सुले,अजित पवार और सुनील तटकरे समेत अन्य बैठक में शामिल रहे।
'राकांपा, कांग्रेस और शिवसेना की संयुक्त सरकार बनेगी'
बैठक के बाद कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा-'इस बैठक के बाद हम दोपहर में फिर मिलेंगे। सारी शर्तों काेपूरा करने के बाद22 नवंबर कोमहाराष्ट्र के तमाम नेताओं से मुंबई में मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी शिवसेना और राकांपा के साथ बातचीत सही दिशा में जा रही है। शुक्रवार को मुंबई में साझा ऐलान किया जाएगा।'
संजय राउत ने कहा- जल्द मिलेगी गुड न्यूज
इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि जल्द ही अच्छी खबर मिलेगी। राउत ने कहा- लगता है कांग्रेस, शिवसेना और राकांपा मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाएंगे। उन्हाेंनेयह भी कहा कि 4-5 दिन में सरकार बन जाएगी। राउत ने यह दावा कांग्रेस-राकांपा की दिल्ली में हुई उस बैठक के बाद किया है, जिसमें अभी तक कोई फाइनल नतीजा नहीं हो पाया है।
उद्धव ठाकरे करेंगे नेतृत्व?
संजय राउत ने कांग्रेस और राकांपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कहा कि आज से सरकार बनाने का काम शुरू हो गया है।अगलेचार-पांच दिनों में सरकार बन जाएगी। उन्होंने कहा-'जनता ये चाहती है कि शिवसेना का मुख्यमंत्री बने और राज्य की भावना है कि उद्धव ठाकरे साहब को नेतृत्व करना चाहिए।'
पवार ने मोदी-शाह से मुलाकात की
उधर, दिल्ली मेंराकांपा प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। पवार दोपहर को संसद भवन में मोदी के चैंबर में गए और आधे घंटे तक बातचीत की। बैठक में अमित शाह भी पहुंचे। साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी बुला लिया गया। पत्रकारों के सवाल पर पवार ने कहा कि वे किसानों की समस्याओं को लेकर पीएम से मिले हैं। मोदी से मिलने के बाद पवार घर पहुंचे और वहां जुटे कांग्रेस औरएनसीपी के नेताओं के साथ बैठक की।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/maharashtra-goverment-formation-news-and-update-pact-final-between-congress-shivsena-and-01691749.html
0 Comments:
Post a Comment