World Wide Facts

Technology

जयशंकर ने कहा- पाकिस्तान ने आतंकवाद को उद्योग बनाया, उसे जवाब देना जरूरी

नई दिल्ली. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद को उद्योग बना लिया है। वह भारत पर दबाव बनाने के लिए अपनी जमीन पर लगातार आतंकियों को समर्थन दे रहा है। इसका जवाब देना अब जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि 1972 में हुए शिमला समझौते से सिर्फ पाकिस्तान में विद्रोह और जम्मू-कश्मीर में समस्याएं ही बढ़ी हैं। जयशंकर दिल्ली में रामनाथ गोयनका मेमोरियल व्याख्यान को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘हम पाकिस्तान से सभी विवादों पर उसी स्थिति में बात करेंगे, जब वह सीमा पार आतंकवाद पर लगाम लगाए। विश्व मंच पर एक समय भारत की स्थिति काफी अच्छी थी, लेकिन चीन के साथ 1962 की जंग ने इसे काफी नुकसान पहुंचाया। इसके बाद पाकिस्तान से भी 1965 का युद्ध हुआ। यह भारत के लिए बहुत बुरा दौर रहा।’’

लोगों ने जयशंकर से कई मुद्दों परसवाल पूछे

कार्यक्रम में लोगों ने जयशंकर से चीन, क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी (आरसीईपी), अनुच्छेद 370 और नेशनल रजिस्टर सिटिजन्स (एनआरसी) पर सवाल-जवाब भी किए। भारत के आरसीईपी से नहीं जुड़ने के सवाल पर जयशंकर ने कहा कि कोई बुरा समझौता करने से अच्छा है कि कोई समझौता ही न किया जाए।

DBApp



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
विदेश मंत्री एस जयशंकर।


from Dainik Bhaskar /national/news/s-jaishankar-on-pakistan-terrorism-and-china-rcep-ramnath-goenka-lecture-01687319.html
Share:

0 Comments:

Post a Comment

Blog Archive

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list