World Wide Facts

Technology

अधीर रंजन चौधरी ने कहा- संसद में एसपीजी सुरक्षा वापसी का मुद्दा उठाएगी कांग्रेस

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पार्टी नेताओं से एसपीजी सुरक्षा वापस लेने का मुद्दा उठाएगी। साथ ही जम्मू-कश्मीर के हालात पर सरकार की प्रतिक्रिया भी मांगेगी। ससंद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से 13 दिसंबर तक चलेगा।

कांग्रेस नेता ने कहा कि हाल ही में गांधी परिवार समेत कई पार्टी नेताओं से एसपीजी सुरक्षा वापस ले लिया गया। मोदी सरकार ने यह राजनीतिक प्रतिशोध में किया। केंद्र सरकार ने उन्हें सीआरपीएफ की जेड प्लस सुरक्षा देने का फैसला लिया था।

हाल में सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटा ली थी। सरकार का कहना था कि सुरक्षा एजेंसियों से विचार-विमर्श और खतरों की समीक्षा करने के बाद यह फैसला लिया गया। चौधरी ने कहा कि पार्टी आम जनता से जुड़े बेरोजगारी और आर्थिक सकंट जैसे मुद्दे पर भी चर्चा करेगी। दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण और पराली जलाने के मुद्दे को भी उठाया जाएगा।

ओम बिड़ला नेसभी दलों से सहयोग की अपील की

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। उन्होंने सत्र के दौरान सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील की थी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। बिड़ला ने कहा- सदन लोगों के लिए जवाबदेह है। मुझे उम्मीद है कि सभी राजनीतिक दल जनहित के मुद्दों को उठाएंगे। सभी दलों ने आश्वासन दिया है कि जरूरी मुद्दों पर चर्चा होगी और सत्र सुचारू रूप से चलेगा।

DBApp



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और राहुल कांग्रेस।


from Dainik Bhaskar /national/news/adhir-ranjan-chowdhury-to-raise-issue-of-spg-cover-withdrawal-in-parliament-01688909.html
Share:

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list