World Wide Facts

Technology

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निगाहें, अजित पवार कर सकते हैं प्रेस कॉफ्रेंस; उद्धव कांग्रेस विधायकों से मिलेंगे

मुंबई. महाराष्ट्र में तीन दिनों से जारी राजनीतिक उठापठक के बीच आज का दिन महत्वपूर्ण है। विपक्षी दलों (शिवसेना, राकांपा-कांग्रेस) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुना सकता है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार के भी आज मीडिया के सामने आने की अटकले हैं। वह मीडिया के सामने आकर राकांपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के सामने अपना पक्ष रख सकते हैं। उधर, रविवार को राकांपा विधायकों से मुलाकात के बाद सोमवार को उद्धव ठाकरे कांग्रेस विधायकों से मुलाकात कर सकते हैं।

फैसले का इंतजार, फिर बैठकों की तैयारी
सूत्रों ने बताया कि तीनों प्रमुख दलों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है। फैसले के बाद की स्थितियों पर तैयारी के लिए एक बार फिर शिवसेना, कांग्रेस-राकांपा नेता मीटिंग कर सकते हैं। माना जा रहा है कि राज्य में फ्लोर टेस्ट जल्द हो सकता है। इसलिए तीनों विपक्षी दलों ने अपने विधायकों को मुंबई से बाहर नहीं भेजा है।

ट्विटर पर चाचा-भतीजे हुए आमने-सामने

रविवार को उपमुख्यमंत्री बनने के करीब 30 घंटे बाद अजित पवार ट्विटर पर सामने आए। एक के बाद एक ट्वीट कर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी समेत कई बड़े भाजपा नेताओं का शुक्रिया किया। अजित ने ट्विटर पर अपना स्टेटस चेंज करते हुए उपमुख्यमंत्री लिखा। अजीत ने एक ट्वीट में कहा- मैं राकांपा में ही रहूंगा और शरद पवार ही हमारे नेता हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा-राकांपा गठबंधन महाराष्ट्र में स्थिर सरकार देगा।

हालांकि, इस ट्वीट के ठीक बाद राकांपा प्रमुख शरद पवार का एक ट्वीट आया। इसमें उन्होंने लिखा-भाजपा के साथ गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं है। राकांपा ने एकमत से सरकार गठन के लिए शिवसेना और कांग्रेस के साथ गठबंधन का फैसला लिया है। उन्होंने आगे कहा कि अजित पवार का बयान गलत है और लोगों को भ्रमित करने वाला है। वह लोगों के बीच गलत धारणा बनाना चाहते हैं।

जयंत की अपील-वापस लौट आएं
पवार के इस ट्वीट के तुरंत बाद राकांपा विधायक दल के नए नेता चुने गए जयंत पाटील ने भी ट्वीट कर अजित पवार से घर वापसी की अपील की। उन्होंने मराठी में ट्वीट किया, जिसका मतलब था- शरद पवार के फैसले का सम्मान करते हुए वापस आ जाएं।

हमारे पास 50 विधायकों का समर्थन: राकांपा
रविवार देर शाम राकांपा नेता नवाब मलिक ने दावा किया कि हमारे पास 50 विधायकों का समर्थन है। लेकिन 4 विधायकों को भाजपा के लोगों ने कहीं रखा हुआ है। वे चारों हमारे संपर्क में हैं और निश्चित ही हमारे पास लौट आएंगे।

राकांपा विधायक दूसरे होटल में हुए शिफ्ट

अजित पवार के रुख को देखते हुए राकांपा ने अपने सभी विधायकों को होटल रेनेसां से हयात में शिफ्ट कर दिया। राकांपा नेता जितेंद्र आव्हाण ने आरोप लगाया कि होटल में पुलिसवाले सादी वर्दी में घूम रहे हैं। उन्होंने ऐसे ही तीन पुलिसवालों को पकड़ा। उन्होंने संदेह जताया कि पुलिसवाले यहां होने वाली बातचीत भाजपा के नेताओं तक पहुंचा रहे हैं। कांग्रेस नेता अशोक चह्वाण ने भी आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं ने हमारे विधायकों को तोड़ने के लिए होटलों में कमरे बुक करवा रखे हैं। लेकिन, हमारे विधायक एकजुट हैं।

DBApp

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
अजित पवार- फाइल


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OhfDDO
Share:

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list