
इस्लामाबाद.पाकिस्तान के नवनियुक्त योजना मंत्रीपाकिस्तान के नवनियुक्त योजना मंत्री असद उमर ने शनिवार को कहा कि चीन-पाकिस्तानइकोनॉमिक कॉरिडोर(सीपीईसी)हमारे देश के लिए बोझ कभी साबित नहीं होगा। यह आने वाले साल में देश की औद्योगिक वृद्धि के लिए मजबूत आधार तैयार करने में मदद करेगा।कॉरिडोर की वजह से चीन के साथरिश्ते कभी खत्म नहीं होंगे।
पाकिस्तानी अखबार डॉन ने उमर के हवाले से कहा कि पाकिस्तानसीपीईसी को मदद के तौर पर नहीं देखता। सरकार ने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि वह विकास की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना चाहती है। उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में पाकिस्तान को जो भी सहायता मिली थी, वह देश की प्रगति के लिए वास्तविक रूप से योगदान नहीं कर रही थी। जबकि हमें अपने पैरों पर खड़ा होना चाहिए। अमेरिका ने 21 नवंबर कोकहा था किपाकिस्तान सीपीईसीका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर रहा है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2riEPk4
0 Comments:
Post a Comment