World Wide Facts

Technology

कश्मीर में तब आईएस जैसे आतंक की दहशत थी, जब पश्चिमी देश इससे नावाकिफ थे: भारतीय स्तंभकार सुनंदा

वॉशिंगटन. अमेरिकी संसद में गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के मानवाधिकार हालात पर सुनवाई हुई। इसमें स्तंभकार (कॉलम्निस्ट) सुनंदा वशिष्ठ ने भारत का पक्ष रखा। वशिष्ठ ने का कि कश्मीर तब से इस्लामिक स्टेट (आईएस) जैसे आतंक का सामना कर रहा है, जब पश्चिमी देशों को आतंक के बारे में पता भी नहीं था। उन्होंने कहा कि भारत की लोकतांत्रिक साख काफी ऊंची है। हमने पंजाब और पूर्वोत्तर राज्यों में आतंकवाद को हराया है। अब समय है कि कश्मीर के आतंकवाद को हराने के लिए नई दिल्ली को मजबूती दी जाए।”

कश्मीरी पंडितों के दर्द पर पूरी दुनिया चुप थी

वशिष्ठ ने टॉम लैंटन ह्यूमन राइट्स कमीशन के सामने कहा, “कश्मीर के आतंक के खिलाफ लड़ाई से ही वहां की मानवाधिकार समस्या को खत्म किया जा सकता है।” उन्होंने 1990 में कश्मीरी पंडितों को राज्य से निकाले जाने के वाकये को याद करते हुए कहा, “मुझे खुशी है कि आज कश्मीर पर अमेरिकी कांग्रेस में सुनवाई हो रही है, क्योंकि जब मैं और मेरे परिवार ने अपना घर खोया तब पूरी दुनिया चुप रही थी।” कांग्रेस कमेटी के सामने सवाल उठाते हुए वशिष्ठ ने कहा, “जब हमारे अधिकार छीने जा रहे थे, तब मानवाधिकार के समर्थक कहां थे?”

वशिष्ठ ने कहा, “1990 में कश्मीरी पंडितों को जब निकाला जा रहा था तो उन्हें तीन विकल्प दिए गए: भाग जाओ, धर्म परिवर्तन करा लोग या मर जाओ। करीब 4 लाख कश्मीरी हिंदू उस दहशत की रात में अपना घर छोड़कर भागने के लिए मजबूर हुए थे। आज 30 साल बाद भी मैं अपने घर नहीं लौट सकती। कश्मीर में मेरे और मेरे समुदाय के लोगों के घर पर अवैध कब्जे हैं। जो लोग घर छोड़कर नहीं भागे थे, वे या तो मार दिए गए या लूट लिए गए।”

कश्मीर में मौतों का कारण पाकिस्तान के आतंकी

जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को मौतों की वजह बताते हुए वशिष्ठ ने कहा, “विश्व समुदाय का दोहरा रवैया भारत की कोई मदद नहीं कर रहा। उन्होंने कहा कि वैश्विक समुदाय को आतंकवाद खत्म करने में भारत की मदद करनी होगी, जिससे मानवाधिकार की स्थिति सुधरेगी।”

अमेरिकी सांसदों को कश्मीर दौरा करने दिया जाए: शीला जैक्सन

सुनवाई के दौरान टेक्सास की प्रतिनिधि शीला जैक्सन ली ने कहा कि भारत को क्षेत्र में लोगों के मानवाधिकार लौटाने पर काम करना होगा। क्यों न अमेरिकी कांग्रेस के कुछ सदस्यों को भारत और पाकिस्तान की तरफ के कश्मीर का दौरा करने दिया जाए।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Kashmir witnessed ISIS-level horror before the West was apprised on it: Columnist Sunanda Vashisht


from Dainik Bhaskar /national/news/kashmir-witnessed-isis-level-horror-before-the-west-was-apprised-on-it-columnist-sunanda-01687349.html
Share:

0 Comments:

Post a Comment

Blog Archive

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list