
ब्रसेल्स. आमतौर पर छात्र ग्रेजुएशन की पढ़ाई 17 साल के बाद कर पाते हैं। लेकिन यूरोपीय देश बेल्जियम में रहने वाला लॉरेन सिमंस महज 9 साल में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। उसे दिसंबर में ग्रेजुएशन की डिग्री भी मिलने वाली है। इंडोवन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी का दावा है कि डिग्री मिलने के बाद लॉरेन सबसे कम उम्र में ग्रेजुएशन करने वाला छात्र बन जाएगा।
यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर का कहना है कि ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों के लिए यह कोर्स काफी कठिन माना जाता है। लॉरेन का आईक्यू 145 है। इस कारण वह पढ़ाया हुआ विषय बड़ी ही आसानी से याद कर लेता है। मां लेडिया (29) का कहना है कि उन्हें अपने सास-ससुर से इस बात का पता चला कि लॉरेन में कुछ अलग है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xjjkvh
0 Comments:
Post a Comment