ब्रसेल्स. बेल्जियम में9 साल काबच्चास्नातक की डिग्री हासिल करने वालाहै। लॉरेंट सिमंस आइंडहोवन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (टीयूई) में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंगकर रहाहै। यूनिवर्सिटी के स्टाफ का कहना है कि वह असाधारण है। लॉरेंट दिसंबर में अपनी डिग्री पूरी कर लेगा।
लॉरेंट के पिता ने सीएनएन को बताया कि उसकी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी करने की योजना है। वह मेडिकलकी डिग्री भी लेना चाहताहै। लॉरेंट की मांलिडा और पिता एलेक्जेंडर सिमोंस ने कहा- उसके शिक्षकों ने लॉरेंट में कुछ खास देखा। हालांकि, माता-पिता ने यह भी कहा कि हम नहीं जानते कि लॉरेंटइतनी जल्दी सीखने में सक्षम क्यों है?इस पर उसकी मां ने मजाक में कहा कि ऐसाशायद इसलिए है, क्योंकि मैं प्रेगनेंसी के दौरान बहुत मछली खाती थी।
पढ़ने में तेज है लॉरेंट
अन्य छात्रों की तुलना में लॉरेंट अपना पाठ्यक्रम तेजी से समझता है।टीयूई के शिक्षा निदेशक जोएर्ड हल्शॉफ ने कहा किविशेष छात्रों के लिए हम एक बेहतर कार्यक्रम की व्यवस्था करते हैं। उसी तरह से हम उन छात्रों की भी मदद करते हैं, जो मुख्य खेलों में भाग लेते हैं। लॉरेंट असाधारण है। युवाओं के लिए प्रेरणा है।
उन्होंने कहा कि लॉरेंट यहां के छात्रों में सबसे बेहतर है। वह न केवल बुद्धिमान है, बल्कि बेहद शालीन भी है। लॉरेंट ने सीएनएन को बताया कि उसका पसंदीदा विषय इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग है। वह चिकित्साके फील्ड में भी अध्ययन करने वालाहै।
वह 9 साल के बच्चों कीतुलना में बिलकुल अलगहै।लॉरेंट कृत्रिम अंगों का विकास करना चाहता है। हालांकि, उसे अभी स्नातक की डिग्री पूरी करनी होगी। ग्रेजुएशन के बाद उसकी जापान में छुट्टी मनाने की योजना है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33Vtm8o
0 Comments:
Post a Comment