नई दिल्ली. दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टरों की टीम ने एक मरीज के शरीर से देश की सबसे भारी किडनी निकाली है। इसका वजन 7.4 किलो और माप 32 गुणा 21.8 सेमी है। यह किडनी दुनिया में तीसरी सबसे भारी किडनी है। दुर्लभ सर्जरी करीब दो घंटे चली। ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ. अजय शर्मा, डॉ. सचिन कथूरिया और डॉ. जुहिल नानावती शामिल रहे।
यूरोलॉजी विभाग के कंसल्टेंट डॉ. सचिन कथूरिया ने बताया कि 56 साल का मरीज दिल्ली का रहने वाला है। वह ऑटोसोमल डोमिनेंट पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज नाम के जेनेटिक डिसऑर्डर से पीड़ित था। पॉलीसिस्टिक किडनी रोग एक आनुवांशिक स्थिति है। इसमें दोनों किडनी में द्रव से भरे सिस्ट विकसित हो जाते हैं, जिससे उनमें सूजन आ जाती है। मरीज का 2006 से हमारे परामर्श में इलाज चल रहा था। लेकिन इसमें शामिल जोखिमों के कारण वह सर्जरी के लिए सहमत नहीं था।
अमेरिका और नीदरलैंड में हो चुकी ऐसी दुर्लभ सर्जरी
डॉ. सचिन ने कहा- 'अभी तक दुनिया में इस प्रकार की दो दुर्लभ सर्जरी हुई हैं। पहली अमेरिका में (9 किलो) और दूसरा नीदरलैंड (8.7 किलो) में। अब हम इसे गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /interesting/news/74-kg-of-kidney-removed-from-the-patients-body-first-in-india-and-third-heaviest-in-the-world-126137972.html
0 Comments:
Post a Comment