
गौरव मारवाह (चंडीगढ़). जिस उम्र में लोग ज्यादा चल-फिर नहीं पाते, उस उम्र में डॉ. एआर लूथरा यंगस्टर्स के बीच क्रिकेट ग्राउंड में शॉट्स लगा रहे होते हैं। चंडीगढ़ के 71 साल के डॉ. लूथरा की बदौलत उनकी टीम ने सेंसर दैट कैंसर टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में कंबाइन क्रिकेट इलेवन को एक रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई है।
मैच में डॉ. लूथरा इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 141 रन बनाए थे। डाॅ.लूथरा ने 39 रन की नाबाद पारी खेली। कंबाइन क्रिकेट इलेवन की टीम 20 ओवरों में 140 रन बना पाई। कप्तान डाॅ. लूथरा ने 23 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आखिरी ओवर: कंबाइन क्रिकेट इलेवन को चार रन चाहिए थे, गेंदबाज थे डॉ. लूथरा
पहली- 0 दूसरी- 2 रन
तीसरी- आउट चौथी- डॉट बाॅल
पांचवीं- 1 रन
छठी- आउट
11 साल का अनुभव, 50 साल से क्रिकेट खेल रहे
डॉ. लूथरा 11 साल की उम्र से खेल रहे हैं। उनका अनुभव 50 साल से ज्यादा का है। वे इंटरनेशनल क्रिकेटर मदन लाल और बिशन सिंह बेदी के साथ खेल चुके हैं। डॉ. लूथरा नेशनल खेलना चाहते थे। लेकिन 21 साल की उम्र में एक्सीडेंट हुआ और इसके बाद खेलना छोड़ दिया था।
हर रविवार को फ्री में खिलाड़ियों को कोचिंग
डॉ. लूथरा न तो कोई स्पेशल डाइट लेते हैं और न ही कोई खास प्रैक्टिस करते हैं। वे कहते हैं, "यहां पर हर क्रिकेटिंग एक्सरसाइज मैं बच्चों के साथ करता हूं और उन्हें कराता भी हूं।"वे अपने सेंटर पर रविवार को कोचिंग भी देते हैं, जो पूरी तरह से फ्री होती है। टूर्नामेंट भी कराते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37n1JYf
0 Comments:
Post a Comment