World Wide Facts

Technology

पहले पिंक बॉल टेस्ट की तैयारी के लिए बांग्लादेश और टीम इंडिया 2 दिन इंदौर में ही रुकेंगी

इंदौर. 22 नवंबर से कोलकाता में होने वाले पहले डे-नाइट टेस्ट (पिंक बॉल) की प्रैक्टिस के लिए भारतीयटीम दो दिन और इंदौर में ही रुकेगी। इस दौरान टीम शाम के वक्त फ्लड लाइट में पिंक बॉल से प्रैक्टिस करेगी।भारतीय क्रिकेट टीम के अलावा बांग्लादेशी टीम ने भी यहीं रुककर पिंक बॉल से प्रैक्टिस का फैसला किया है। प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ियों के लिएपिंक बॉल टेस्ट जैसा माहौल तैयार किया जाएगा। खिलाड़ीसेंटर विकेट पर पिंक बॉल से प्रैक्टिस करेंगे,ताकि असल मैच के दौरान पिंक बॉल कैसीदिखेगी, उसे परख सकें।

भारतीय क्रिकेट टीम का पूरा ध्यान शाम के वक्तपिंक बॉल से प्रैक्टिस पर है,क्योंकि इसवक्त फ्लड लाइट में इसबॉल को देखना आसान नहीं रहता। टीम मैनेजमेंट से जुड़े एक करीबी ने एक न्यूज एजेंसी को ये बताया किहम शाम के वक्त पिंक बॉल से प्रैक्टिस करेंगे। क्योंकि हम अभी यह नहीं जानते कि इस वक्त पिंक बॉल का रुख कैसा रहेगा।

शाम के वक्त पिंक बॉल को देखना मुश्किल : पुजारा
दलीप टॉफी में पिंक बॉल से खेल चुके चेतेश्वर पुजारा के मुताबिक, शामके वक्त इसेदेखना चुनौती होता है,क्योंकि उस वक्त आसमान हल्का नारंगी हो जाता है। इसके चलते पिंक गेंद देखने में मुश्किल होती है।हालांकि, आप जितना इस गेंद से खेलेंगे, उतना इसे देखना आसान हो जाएगा। हाल में रविचंद्रन अश्विन ने भी इस बात को दोहराया था कि, कभी-कभी ये गेंद नारंगी नजर आती है। पिंक बॉल से खेलना किसी चुनौती से कम नहीं हैं। मैंने अब तक इस बॉल से गेंदबाजी नहीं की है। कई बार मैं ये नहीं समझ पाता हूं कि ये गुलाबी है या फिर नारंगी।

सचिन ने दी अलग-अलग बॉल से प्रैक्टिस की सलाह

वहीं, सचिन तेंडुलकर ने इस परेशानी से निपटने के लिए खिलाड़ियों को एक सलाह दी है। सचिन के मुताबिक, ‘‘खिलाड़ियों को नई के साथ ही पुरानी पिंक बॉल से भी प्रैक्टिस करनी चाहिए। ऐसे में एक बल्लेबाज को ये समझने में आसानी होगी कि नई और पुरानी पिंक बॉल कैसा खेलती है। इसी आधार पर बल्लेबाजों को अपनी रणनीति बनानी चाहिए।

भारत और बांग्लादेश की टीमें 19 नवंबर को कोलकाता पहुंच जाएंगी। यहां भी दोनों टीमें 2 दिन तक पिंक बॉल से प्रैक्टिस करेंगी। दोनों के बीच 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्समें पहला डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा। भारत ने इंदौर टेस्ट पारी और 130 रन के अंतर से जीता।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
विराट कोहली। (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XmfpxP
Share:

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list