
नादिया (पश्चिम बंगाल). पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार को कहा कि राज्य में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को हम गोली मार देंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐसे लोगों न केवल हिरासत में लिया था। बल्कि उनपर लाठीचार्ज भी की और गोलियां भी बरसाईं थीं।
खड़गपुर के सांसद दिलीप घोष नागरिकता कानून के समर्थन में एक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे।उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। क्योंकि वे उनके वोटर हैं।
‘ममता बनर्जी के वे वोटर हैं, इसलिए कार्रवाई नहीं करतीं’
घोष ने कहा कि उन्हें क्या लगता है वे जिस सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं, क्या उनके पिता की है? सार्वजनिक संपत्ति करदाताओं की है। आप (ममता) कुछ नहीं कहती, क्योंकि वे आपके वोटर हैं। असम और उत्तर प्रदेश में, हमारी सरकार ने ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की थी।
‘हमारा खाना खाते हैं और हमारी ही संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं’
उन्होंने कहा कि आप यहां आते हैं, हमारा खाना खाते हैं, यहां रहते हैं और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं। क्या यह आपकी जमींदारी है? हम आपको लाठियों से पीटेंगे, आपको गोली मार देंगे और आपको जेल में डाल देंगे। ममता बनर्जी इनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं करना चाहती हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/dilip-ghosh-said-we-will-shoot-whoever-damages-public-property-like-those-in-up-126504501.html
0 Comments:
Post a Comment