World Wide Facts

Technology

बंगाल भाजपा अध्यक्ष बोले- जरूरत पड़ी तो 50 लाख मुस्लिम घुसपैठियों को देश से बाहर निकाल देंगे

कोलकाता.नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (एनआरसी) के विरोध मेंदेशभर में प्रदर्शन जारी हैं। इसी बीच पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो 50 लाख मुस्लिम घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर किया जाएगा।

बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक रैली के दौरान घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “पहले तो मुस्लिम घुसपैठियों की पहचान कर उनके नाम वोटर लिस्ट से बाहर किए जाएंगे। इसके बाद ‘दीदी’ (ममता बनर्जी) किसी की खुशामद नहीं कर पाएंगी।” घोष ने आगे कहा, “घुसपैठियों के नाम वोटर लिस्ट में हटने की वजह से 2021 में होने वाले बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के मतदाता कम होंगे। इसके चलते हमें चुनाव में 200 सीटें मिलेंगी और उन्हें(ममता बनर्जी) 50 सीटें भी नहीं मिलेंगी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
बंगाल भाजपा अध्यक्ष बीते कुछ दिनों से अपने विवादास्पद बयानों के चलते चर्चा में हैं।- फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar /national/news/west-bengal-dilip-ghosh-on-muslim-infiltrator-attacks-mamata-banerjee-on-caa-and-nrc-126559774.html
Share:

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list