
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ‘परीक्षा पे चर्चा 2020’ कार्यक्रम के दौरान छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। स्कूली छात्रों के साथ प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम का यह तीसरा संस्करण है। सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री सवालों का जवाब देंगे और चयनित छात्रों के साथ बातचीत करेंगे कि वे परीक्षा कातनाव कैसे दूर करें।
नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में पूरे देश से लगभग 2,000 छात्र भाग ले रहे हैं। इसमेंक्लास 9 से 12 के छात्र शामिल होंगे। उनके लिए पांच अलग-अलग विषयों पर MyGov के साथ मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) ने ‘लघु निबंध' प्रतियोगिता शुरू की थी। इसमें शामिल होने वाले सभी छात्रों में से 1050का चयन निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया है।इस साल चार केंद्रीय विद्यालय के छात्र कार्यक्रम का संचालन करेंगे।
मध्यप्रदेश में प्री वार्षिक परीक्षा के समय बदले गए
मध्यप्रदेश में ‘परीक्षा पे चर्चा’ के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं का समय बदल दिया। सोमवार को प्रदेश में हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की प्री-बोर्ड और 9वीं व 11वीं की प्री-वार्षिक परीक्षा है। भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम की पूरी तैयारी है। छात्रों को बताया भी गया है।यह प्री-बोर्ड परीक्षा हैं, इसलिए ज्यादा दिक्कत नहीं है। छात्रों को अनिवार्य रूप से कार्यक्रम दिखाने के निर्देश हैं।
2.6 लाख रजिस्ट्रेशन हुए
एचआरडी ने उन छात्रों का चयन किया है जो पांच विषयों पर उनके द्वारा लिखे गए निबंधों के आधार पर प्रधानमंत्री से सवाल पूछेंगे। इस कार्यक्रम के लिए 2.6 लाख रजिस्ट्रेशन हुए।स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम का पहला संस्करण 16 फरवरी 2018 को तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था।अधिकारियों के मुताबिक, कार्यक्रम का प्रसारण यूट्यूब पर भी किया जाएगा। इसे लेकर छात्रों-अभिभावकों में बेहद उत्साह है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/pariksha-pe-charcha-2020-pm-modi-interact-with-students-teachers-in-new-delhi-126559806.html
0 Comments:
Post a Comment