
नई दिल्ली. जेएनयू हिंसा में शामिल नाकाबपोश महिला की पुलिस ने पहचान कर ली है। वह दिल्ली यूनिवर्सिटी के दौलतराम कॉलेज की छात्रा कोमल शर्मा है। वीडियो में वह चेक शर्ट, लाइट ब्लू स्कॉर्फ और डंडा लिए नजर आई थी।दो अन्य लोगों के साथ साबरमती हॉस्टल में छात्रों को धमकाते दिखी थी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने कहा है कि छात्रा उनकी सदस्य है।
पुलिस के अनुसार, उन्होंने आईपीसी की धारा 160 के तहत उसे और दो अन्य युवकों अक्षत अवस्थी और रोहित शाह को नोटिस दिया है। तीनों का पता लगाया जा रहा है। उनके फोन बंद हैं।
‘सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद कोई संपर्क नहीं’
एबीवीपी दिल्ली के राज्य सचिव सिद्धार्थ यादव ने स्वीकार किया कि शर्मा संगठन की कार्यकर्ता हैं। जब से सोशल मीडिया पर तीनों के खिलाफ ट्रोलिंग शुरू हुई, तब से हमारा उनसे संपर्क नहीं हो पाया है। अंतिम बार पता चला था कि कोमल शर्मा अपने परिवार के साथ है। पुलिस से मिले नोटिस के बारे में भी मेरी उससे कोई बातचीत नहीं हुई है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/police-name-masked-woman-in-jnu-violence-abvp-admits-she-is-their-member-126521148.html
0 Comments:
Post a Comment