
श्रीनगर.यह तस्वीर बर्फ में उम्मीद, साहस और जज्बा जगाने की है। भारी बर्फबारी के बीच मंगलवार को एक गर्भवती महिला शमीमा को प्रसव का दर्द शुरू हो गया। जैसे ही स्थानीय लोगों ने सेना को मदद के लिए बुलाया, चिनार कॉर्प्स के 100 जवान, 30 स्थानीय लोगों के साथ मदद के लिए पहुंचे। कमर तक पहुंच रही बर्फ में करीब 4 घंटे तक चलकर उन्होंने महिला को अस्पताल पहुंचाया। वहां महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। दोनों स्वस्थ्य हैं।
इधर जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के बीच सोमवार रात से हुए हिमस्खलन (एवलांच) की 4 घटनाओं में 12 लोगों की जान चली गई। पहली घटना माछिल सेक्टर की है। वहां मंगलवार को नियंत्रण रेखा के पास एवलांच में सेना की चौकी चपेट में आ गई। इसकी चपेट में आए सेना के पांचों जवान बचाव अभियान चलाए जाने के बावजूद बच नहीं सके।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/100-army-personnel-walked-in-snow-for-4-hours-126520654.html
0 Comments:
Post a Comment