World Wide Facts

Technology

वकील इंदिरा जयसिंह ने कहा- निर्भया की मां भी सोनिया गांधी की तरह दोषियों को माफ कर दें

नई दिल्ली. वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने निर्भया की मां से अपील की कि वे 2012 में निर्भया से गैंग रेप और हत्या के दोषियों को माफ कर दें। उनके लिए मौत की सजा न मांगे। दरअसल, निर्भया की मां आशा देवी ने शुक्रवार को दिल्ली कोर्ट द्वारा निर्भया के दोषियों के डेथ वॉरंट की तारीख आगे बढ़ाए जाने के मामले में गुस्सा जाहिर किया था। उन्होंने कहा था कि जो लोग 2012 में महिला सुरक्षा के नारे लगाकर रैलियां कर रहे थे, वहीं लोग आज राजनीतिक लाभ के लिए दोषियों को सजा दिलवाने के मामले में देरी कर रहे हैं।

इस पर सीनियर वकील इंदिरा जय सिंह ने ट्वीट किया- मैं आशा देवी का दर्द पूरी तरह से समझ सकती हूं मगर मैं उनसे अपील करती हूं कि वे सोनिया गांधी का अनुसरण करें, जिन्होंने नलिनी (पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की दोषी) को माफ कर दिया। वे उसके लिए मौत की सजा नहीं चाहती हैं। हम सभी आपके साथ हैं लेकिन मौत की सजा के खिलाफ हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या की दोषी नलिनी

नलिनी 1991 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की साजिश में शामिल होने की दोषी है। उसे मौत की सजा दी गई थी, जिसे बाद में सोनिया गांधी ने माफ कर दिया था। इससे पहले आशा देवी ने दोषियों के डेथ वॉरंट में हो रही देरी को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा था कि राजनीतिक फायदे के लिए यह लोग मेरी बेटी की मौत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। मौत की सजा में देरी की जा रही है, वह भी केवल राजनीतिक फायदे के लिए।

दिल्ली कोर्ट ने पहले निर्भया के दोषियों को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाया जाना था मगर बाद में इसके लिए 1 फरवरी सुबह 6 बजे का समय तय किया गया।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Nirbhaya case: Advocate Indira Jaising urges Nirbhaya's mother to follow Sonia Gandhi's example, forgive convicts


from Dainik Bhaskar /national/news/nirbhaya-case-advocate-indira-jaising-urges-nirbhayas-mother-to-forgive-convicts-126545353.html
Share:

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list