World Wide Facts

Technology

इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने कहा- राहुल गांधी पांचवीं पीढ़ी के राजवंशी, केरल ने उन्हें चुनकर विनाशकारी काम किया

कोझिकोड. इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तंज कसा है। केरल लिटरेचर फेस्टिवल में शुक्रवार को उन्होंने एक कार्यक्रम में राहुल को पांचवीं पीढ़ी का राजवंशी बताया। उन्होंने कहा,‘‘राहुल के पास कड़ी मेहनत करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कोई मौका नहीं है। केरल ने भारत के लिए कई शानदार चीजें की हैं, लेकिन राहुल को चुनकर विनाशकारी काम किया।’’राहुल ने 2019 में दो सीटों से लोकसभा चुनाव लड़ा। इनमें से एक सीट (अमेठी) पर उन्हें हार मिली। हालांकि, वायनाड में वे बड़े अंतर से जीतकर संसद पहुंचे।

गुहा ने कहा, “कांग्रेस का पतन हो चुका है। जो आजादी के दौर की महान पार्टी थी, अब एक बेकार पारिवारिक कंपनी बन चुकी है। इसी पार्टी की वजह से देश में हिंदुत्व और अंधराष्ट्रभक्ति का माहौल बना है।” उन्होंने आगे कहा, “मेरी राहुल गांधी से कोई निजी दुश्मनी नहीं है। वे एक शिष्ट और सभ्य व्यक्ति हैं,लेकिन युवा भारत एक पांचवीं पीढ़ी के राजवंशी को नहीं चाहता। अगरमलयाली लोग 2024 में भी राहुल गांधी को चुनने का काम करते हैं, तो आप सिर्फ नरेंद्र मोदी को फायदा पहुंचा रहे हैं।’’

मोदी ने खुद को खड़ा किया, राहुल कभी ऐसा नहीं कर पाए
गुहा के मुताबिक, “नरेंद्र मोदी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि वे राहुल गांधी नहीं हैं। मोदी ने खुद को बनाया है। उन्होंने एक राज्य 15 सालों तक चलाया, उनके पास अच्छा प्रशासनिक अनुभव है। वे कड़ी मेहनत करते हैं और कभी छुट्टी मनाने यूरोप नहीं जाते। विश्वास कीजिए, मैं यह सब गंभीरता से कह रहा हूं। अगर राहुल गांधी और ज्यादा समझदार हो भी जाएं, ज्यादा कड़ी मेहनत करने लगें, कभी यूरोप जाकर छुट्टियां न लें, फिर भी एक पांचवीं पीढ़ी के राजवंशी की तरह नुकसान में रहेंगे, क्योंकि वे खुद को खड़ा नहीं कर पाए।”



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
रामचंद्र गुहा और राहुल गांधी। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar /national/news/historian-ramachandra-guha-praises-narendra-modi-says-kerala-did-a-disastrous-thing-by-electing-rahul-gandhi-126544542.html
Share:

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list