World Wide Facts

Technology

कोहली की अपील- युवा खिलाड़ियों के बारे में जल्द राय न बनाएं; आमिर बोले- महान खिलाड़ी के महान शब्द

खेल डेस्क. भारतीय कप्तान विराट कोहली बुधवार को आईसीसी के स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड के लिए चुने गए। आईसीसी नेकोहली का एक वीडियो शेयर किया। इसमें कोहली ने कहा, ‘‘मैं हैरान हूं, कई साल तक गलत चीजों से गुजरने के बाद मुझे यह सम्मान मिला। कई बार हम किसी खिलाड़ी के खिलाफ उसके शुरुआती दौर में ही आलोचनात्मक राय अपना लेते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। मैं नहीं चाहता कि कोई युवा खिलाड़ी इससे गुजरे।’’ इस पर आमिर ने लिखा, ‘‘महान खिलाड़ी के महान शब्द।’’

कोहली ने इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान प्रशंसकों को स्टीव स्मिथ को चिढ़ाने से रोका था। इस खेल भावना के लिए उन्हें यह सम्मान मिला। इस पर कोहली ने कहा, ‘‘वह स्थिति उनके लिए व्यक्तिगत तौर पर बेहद खराब थी, मैंने उसे समझा। मुझे नहीं लगता कि ऐसी स्थिति से निकलकर आए व्यक्ति का फायदा उठाना चाहिए। हमारे फैन्स का ऐसा रवैया कतई नहीं होना चाहिए। हम सभी को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। हम विपक्षी टीम पर दबाव बना सकते हैं, लेकिन किसी पर भावनात्मक तौर पर टिप्पणी नहीं कर सकते। यह किसी भी स्तर पर स्वीकारा नहीं जाएगा।’’

कोहली कोआईसीसी वनडे और टेस्ट टीम का कप्तान भी चुना

कोहली को लगातार तीसरे साल आईसीसी वनडे और टेस्ट टीम का कप्तान भी चुना गया। इनके अलावा रोहित शर्मा पहली बार वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने। टी-20 में परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर को मिला। इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। 2019 में 59 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर बने। रिचर्ड इलिंगवर्थ को अंपायर ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मो. आमिर (दाएं) ने विराट कोहली को महान खिलाड़ी कहा। -फाइल


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ah0YkC
Share:

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list